Begin typing your search above and press return to search.

Durg Crime News: जुआ-सट्टा खेलने-खिलाने वालों पर कार्रवाई: बदमाशों को नहीं किसी का डर, शमशान घाट के पास सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दबिश देकर 11 को पकड़ा

Jua Satta Khelte 11 Aropi Giraftar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस की ओर से जुआ-सट्टा और अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में जुआ-सट्टा खेलते 11 आरोपियों को गिरफ्तार (Jua Satta Khelte 11 Aropi Giraftar) किया है। साथ ही नगद के सााथ ही उनके कब्जे से 2 लाख से ज्यादा का सामान भी बरामद किया है।

Durg Crime News: जुआ-सट्टा खेलने-खिलाने वालों पर कार्रवाई: बदमाशों को नहीं किसी का डर, शमशान घाट के पास सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दबिश देकर 11 को पकड़ा
X

Durg Crime News

By Chitrsen Sahu

Jua Satta Khelte 11 Aropi Giraftar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस की ओर से जुआ-सट्टा और अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में जुआ-सट्टा खेलते 11 आरोपियों को गिरफ्तार (Jua Satta Khelte 11 Aropi Giraftar) किया है। साथ ही नगद के सााथ ही उनके कब्जे से 2 लाख से ज्यादा का सामान भी बरामद किया है।

जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार

पहला मामला नंदिनी नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को 26 नवंबर की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरसानारा गांव में शमशान घाट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और 7 जुआरियों को मौके से पकड़ लिया। 10 मोबाइल, 2 बाइक और 1700 से ज्यादा नगद बरामद किया।

सट्टा-पट्टी के मामले में 4 गिरफ्तार

वहीं दूसरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां 27 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सट्टा संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने पोलसायपारा तालाब और नल घर जिला अस्पाताल के पास दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने 33,800 नगद और 7 सट्टा-पट्टी जब्त की। इस तरह पुलिस ने नगद सहित 2 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया है।

गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने ओड़िसा के गांजा तस्कर को पकड़ा था, जिसने अपने ट्रॉली बैग में कपड़े की जगह गांजा भर रखा था। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद कियाा था।

बैग से 5 लाख का गांजा बरामद

22 नवम्बर को मुखबीर से सूचना मिली कि टांगरपाडा तोरा बरगढ़ ओडिशा निवासी शखील बाग के द्वारा एक ट्राली बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन में रिसामा रेल्वे स्टेशन से उतरकर अण्डा गांव आने की तैयारी में है। इस सूचना पर तत्काल थाना अंडा की पुलिस टीम रिसामा पहुंच कर आरोपी को पकड़ा गया। तलाशी पर उनके कब्जे से पास रखे मेहरून कलर की ट्राली बैग के अंदर से 5,00,000 रूपये का 9 किलो 668 ग्राम गांजा बरामद किया गया। साथ ही एक नग मोबाइल व नगदी रकम 1350 रूपये जब्त किया गया।

Next Story