Durg Crime News: गोवर्धन पूजा के दिन गाय पर किया चाकू से हमला: आरोपी ने किए 50 से ज्यादा वार, इलाज के दौरान गोवंश की हुई मौत
Gay Ko Mara Chaku: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से पशु क्रुरता का एक मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने शराब के नशे में गोवर्धन पूजा के दिन ही गाय पर चाकू से 50 से ज्यादा बार वार किए। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Durg Crime News
Gay Ko Mara Chaku: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से पशु क्रुरता का एक मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने शराब के नशे में गोवर्धन पूजा के दिन ही गाय पर चाकू से 50 से ज्यादा बार वार किए। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गाय पर चाकू से 50 से ज्यादा बार वार
यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र में एक आरोपी शराब के नशे में अपना होश खो बैठा और उसने ऐसी कायराना हरकत कर दी, जिसके लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में गोवर्धन पूजा के दिन ही गाय पर चाकू से 50 से ज्यादा बार वार किए, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
इलाज के दौरान हुई गाय की मौत
संतोषी पारा कैंप 2 में रहने वाला भारत साहू ने छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उसने बताया था कि मोहल्ले में रहने वाले नंद कुमार भारती ने गोवर्धन पूजा के दिन 23 अक्टूबर को नशे की हालत में गाय पर चाकू से हमला किया था। इस दौरान आरोपी ने गाय पर चाकू से 50 से ज्यादा वार किए थे, जिसके बाद गाय को शासकीय पशु अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज जारी थी, लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग
मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए आरोपी को धर दबोचा। उसने पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। आरोपी नंद कुमार भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की हरकते और न हो।
