Durg Crime News: पहले कुल्हाड़ी से तोड़ा घर का दरवाजा..फिर अलमारी से की लाखों की चोरी, बच्चों के गुल्लक तक को नहीं छोड़ा
Ghar Me Chori: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चोरी (Ghar Me Chori) का एक मामला सामने आया है, जहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों के गहने और नगद पर भी हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने बच्चों के गुल्लक तक को नहीं छोड़ा और उसे फोड़कर उसमें से पैसे निकाल लिए। इधर पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Durg Crime News:
Ghar Me Chori: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चोरी (Ghar Me Chori) का एक मामला सामने आया है, जहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों के गहने और नगद पर भी हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने बच्चों के गुल्लक तक को नहीं छोड़ा और उसे फोड़कर उसमें से पैसे निकाल लिए। इधर पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
शहर में दिखा चोरों का आतंक
यह पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। यहां चोंरों का आतंक देखने को मिला है। दरअसल, चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर पहले कुल्हाड़ी से ताला तोड़ा फिर अलमारी में रखे गहने और नगद पर हाथ साफ कर दिया। वहीं जब चोरों की नजर गुल्लक पर पड़ी तो उसे फोड़ दिया और उसमे से भी पैसे निकालकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
चोरों ने की 1 लाख से ज्यादा की चोरी
जानकारी के मुताबिक, कैलाश नगर में रहने वाले राहुल गुप्ता और राजकुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ 21 नवंबर को शादी में आरंग गए थे। वहीं जब वो 26 नवंबर को लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। वहीं जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दोनों भाई के कमरे की अलमारी खुली पड़ी थी और सारा सामान भी बिखरा पड़ा था। इतना ही नहीं चोरों ने बच्चों के गुल्लक भी फोड़कर पैसे निकाल लिए। गहने और नगदी सहित 1 लाख 80 हजार रुपए की चोरी हुई है।
सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
वहीं जब उन्होंने सीसीटीवी की जांच की तो दो से ज्यादा संदिग्ध वहां दिखाई दिए। इतना ही नहीं संदिग्ध अपने साथ कुल्हाड़ी लेकर भी आए थे, जिससे सबसे पहले घर का दरवाजा तोड़ा और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
