Begin typing your search above and press return to search.

Durg Crime News: चाकूबाजी से हड़कंप...दो भाईयों के बीच हुआ विवाद, शराब के नशे में बड़े भाई को चाकू से गोद डाला

Bade Bhai Ko Mara Chaku: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चाकूबाजी से हड़कंप मच गया है। यहां दो भाईयों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया और छोटे ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया (Bade Bhai Ko Mara Chaku)। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है।

Durg Crime News: चाकूबाजी से हड़कंप...दो भाईयों के बीच हुआ विवाद, शराब के नशे में बड़े भाई  को चाकू से गोद डाला
X

Durg Crime News

By Chitrsen Sahu

Bade Bhai Ko Mara Chaku: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चाकूबाजी से हड़कंप मच गया है। यहां दो भाईयों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया और छोटे ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया (Bade Bhai Ko Mara Chaku)। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है।

छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया चाकू से हमला

यह घटना छावनी थाना क्षेत्र में हुई है। यहां एक घर में शादी समारोह चल रहा था, तभी दो सगे भाईयों के बीच विवाद हो गया और इस विवाद ने कब खूनी रूप ले लिया पता ही नहीं चला। दरअसल, छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

चाकूबाजी में बाहर आ गई पेट की आंते

जानकारी के मुताबिक, कैंप 2 के मोची मोहल्ले में एक घर में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। इसी दौरान दो सगे भाईयों अजय कोसले और विजय कोसले के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया और अजय ने अपने ही बड़े भाई विजय पर चाकू से हमला कर दिया। हमला इतना घातक था कि विजय की पेट की आंते तक बाहर आ गई।

आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस

चाकूबाजी की घटना के बाद आनन-फानन में विजय को पहले लाल बहादूर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे सुपेला जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां विजय की गंभीर हालत में इलाज जारी है। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी अजय को अपनी हिरासत में ले लिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पंथी नाच के विवाद में युवक की हत्या

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हत्या का मामला सामने आया था. यहां पंथी नाच के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी. नाबालिगों ने युवक को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है.

चाकू से एक के बाद एक किए ताबड़तोड़ वार

यह मामला उरला थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान नीतिल खरे के रूप में हुई है. वह बेमेतरा का रहने वाला था. नीतिल खरे उरला अपने चाचा टीजे खरे के घर आया हुआ था. सोमवार की सुबह 5.30 बजे वारदात हुई है. दो नाबालिगों ने चाकू से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने दो नाबालिग को हिरासत में ले लिया।

Next Story