Durg Crime News: बोरी में बंद महिला की लाश, लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर पी शराब, फिर प्रेमिका ने जड़ा थप्पड़, गुस्साएं प्रेमी ने पटक-पटक कर मार डाला...
Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बोरी में बंद मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है।

Durg Crime News: दुर्ग। दुर्ग के सुपेला चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के पास एक महिला की बोरी में बंद लाश मिली थी। मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महिला के हाथ में बने टैटू के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पकड़ा है। मृतिका महिला के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की थी और अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर लाश को बोरी में भरकर अंडर ब्रिज के पास फेंक दिया था।
सुपेला अंडर ब्रिज के पास मिली थी सड़ी गली लाश
दरअसल, 13 दिसंबर को सुपेला अंडर ब्रिज के पास एक संदिग्ध बोरी मिली थी। आसपास के लोगों को जब बोरी के पास से बदबू आने लगी तो इसकी सूचना सुपेला पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी को खुलवाया तो उसके अंदर से एक महिला की सड़ी गली लाश निकली। शव पुराना हो चुका था और उसमें कीड़े लग चुके थे।
टैटू और गोदना के आधार पर हुई पहचान
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के लिए महिला की पहचान कर पाना काफी मुश्किल था। पुलिस ने महिला के हाथ में बने टैटू और गोदना के आधार पर महिला की पहचान शुरू की गई। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पिछले 4-5 महीने से मृतिका आरती उर्फ भारती बंजारे सुपेला क्षेत्र में ही एक तुलाराम बंजारे के साथ लिव इन में रहती थी। वह शराब व गुटखा खाने की आदी थी। कभी-कभी मजदूरी करने राधिका नगर जाती थी।
शराब के नशे में वाद विवाद करती थी मृतका
तुलाराम बंजारे ने पूछताछ में बताया कि 4-5 माह पूर्व से यह आरती उर्फ भारती को अपने घर लाया था। आरती शराब की आदि थी और किसी से भी वाद विवाद करती थी। अक्सर उसके जेब से पैसा निकालकर शराब पीने चली जाती थी, जिससें यह काफी परेशान था। 5 दिसंबर को वह आरती के साथ अपने घर में शराब पीया और बचा हुआ खाना खाया। इसी दौरान इसका विवाद आरती से हो गया।
इस तरह दिया गटना को अंजाम
इसी दौरान उसने गुस्से में उसे थप्पड़ मारकर सिर को दीवार में टकरा दिया, जिससे आरती जमीन में गिर गई। इसके बाद उसकी नाईटी को उतारा और आरती का शव घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक के रस्सी के बांध दिया जिससे आरती का शव छोटा हो गया था। फिर जूट एवं प्लास्टिक की बोरी में शव को सिर व पैर तरफ से डाल दिया और बोरी के ईपर काला प्लास्टिक लपेट कर बांध दिया था।
इस तरह लगाया शव को ठिकाने
इसके बाद आरती के पहने हुए नाईटी को घर के चुले में जला दिया था। शव को घर में छुपा कर रखा था। इस घटना को अपने भाई गोवर्धन प्रसाद बंजारे और ऑटो चालक शक्ति भौयर को लाश को ठिकाने लगाने के लिये तैयार किया। फिर रात करीब तीन बजे ये तीनों शाक्ति की आटो में शव को रखे और चन्द्रा मौर्या अन्डर ब्रीज के पास नाली में फेकर वापस कोसानगर चले गये थे। इसके अगले दिन तुला राम ने अपनी माँ को अपने घर बुला लिया था।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद तुला रमा बंजारे ने अपने मोहल्ले में यह फैला दिया कि आरती अपने पिता का ईलाज कराने नागपुर चली गई है। इसलिये उसने अपनी माँ को कृष्णा नगर से अपने घर कोसानगर बुला लिया है। तुलाराम बंजारे पहले भी हत्या और मारपीट के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद तुला राम के घर से टूटी हुई चुड़ियों औरक रस्सी का तुकड़ा जब्त किया। वहीं आज आरोपी तुला राम बंजारे, गोवर्धन बंजारे, शाक्ति भौयर गिरफ्तार किया गया है।
