Begin typing your search above and press return to search.

Durg Crime News: 26 ग्रामीणों से 46 लाख की ठगी, बैंक मैनेजर समेत 6 गिरफ्तार, दूध डेयरी के लिए लोन दिलाने के नाम पर ऐसे लगाते थे चूना...

46 Lakh Ki Thagi: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने ठगी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने दूध डेयरी के लिए लोन दिलाने और बीमा कराने का झांसा देकर 26 किसानों से लाखों रुपए की ठगी की थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

Durg Crime News: 26 ग्रामीणों से 46 लाख की ठगी, बैंक मैनेजर समेत 6 गिरफ्तार, दूध डेयरी के लिए लोन दिलाने के नाम पर ऐसे लगाते थे चूना...
X

Durg Crime News

By Chitrsen Sahu

46 Lakh Ki Thagi: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने ठगी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने दूध डेयरी के लिए लोन दिलाने और बीमा कराने का झांसा देकर 26 किसानों से लाखों रुपए की ठगी की थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

2 आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

यह पूरा मामला धमधा थाना क्षेत्र का है। यहां किसानों के साथ ठगी के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। दूध डेयरी के लिए लोन दिलाने और बीमा कराने का झांसा देकर किसानों से लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

26 किसानों के साथ धोखाधड़ी

घोटा गांव में रहने वाली चंद्रिका पटेल ने 3 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि परसाकोल गांव में रहने वाली मधु पटेल ने HFDC बैंक धमधा के मैनेजर विकास सोनी के साथ मिलकर उसके साथ ही 26 किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। आगे उसने बताया कि उन्होंने किसानों को दुग्ध उत्पादन के लिए प्रधानमंत्री पशु लोन दिलाने का लालच देकर ग्रामीण का एक से ज्यादा खाता HFDC बैंक में खुलवाए और लोन दिलाने में 40 प्रतिशत की सब्सिडी के साथ कम दिन में ब्याज पटाने का झांसा दिया। साथ ही उनसे सिक्योरिटी बतौर तीन-तीन चेक लिए।

किसानों से की 45,90,250 रुपए की धोखाधड़ी

इसके बाद उन चेकों के माध्यम से खाताधारों के खाते से रकम निकाल लिए और अपने करीबी के साथ रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर करा लिए। इस तरह आरोपियों ने 45,90,250 रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 4 नवंबर को HFDC बैंक के मैनेजर विकास सोनी और उसकी सहयोगी मधु पटेल को गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में 5 नवंबर को 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story