Begin typing your search above and press return to search.

Durg Chori News: खिड़की तोड़कर बैंगल्स शॉप में घुसा चोर: मिनटों में साफ कर दिया कैश काउंटर, वारदात से पहले शर्ट उतारकर किया अजीबोगरीब काम, CCTV में हुआ कैद

Bangles Shop Me Chori: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चोरी का एक मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने बैंगल्स की दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी से पहले उसने अपना शर्ट उतारकर कुछ ऐसा काम किया की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

Durg Chori News: खिड़की तोड़कर बैंगल्स शॉप में घुसा चोर: मिनटों में साफ कर दिया कैश काउंटर, वारदात से पहले शर्ट उतारकर किया अजीबोगरीब काम, CCTV में हुआ कैद
X
By Chitrsen Sahu

Bangles Shop Me Chori: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चोरी का एक मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने बैंगल्स की दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी से पहले उसने अपना शर्ट उतारकर कुछ ऐसा काम किया कि यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

बैंगल्स की दुकान में 50 हजार की चोरी

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां के एक बैंगल्स की दुकान में घुसकर आरोपी ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने इस दौरान गल्ले से लगभग 50 हजार रुपए पार कर लिए। चोरी की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

कर्मचारी ने दुकान मालिक को दी चोरी की जानकारी

बताया जा रहा है कि यह घटना इंदिरा मार्केट स्थित रंगोली बैंगल्स दुकान में हुई। दुकान मालिक ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 अक्टूबर की रात वह दुकान बंद कर घर चले गया था। 29 अक्टूबर की सुबह जब दुकान का कर्मचारी पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है और गल्ले से रुपए भी गायब है। जिसके बाद तुरंत उसने इसकी जानकारी अपने मालिक को दी।

शर्ट से चेहरा ढककर की दुकान में चोरी

दुकान मालिक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। दुकान मालिक ने बताया कि आरोपी खिड़की का कांच तोड़कर दुकान में घुसा था और गल्ले से 50 हजार रुपए चुरा लिया। पुलिस ने जब सीसीटीवी चेक किया तो पाया कि शॉप में एक आरोपी घुसा और अपना शर्ट निकालकर चेहरा ढक लिया, इसके बाद वह गल्ले से पैसे निकालने लगा। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। साथ ही उनका कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story