Durg Accident: दो की दर्दनाक मौत, ससुराल से लौट रहे बाइक सवारों को हाइवा ने मारी टक्कर, दो की गई जान...
Durg Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भीषण सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बाइक में सवार होकर लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ़्तार हाइवा ने टक्कर मार दी।

Durg Accident: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ़्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार एक का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव की शिनाख्ती के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आज सुबह पुलिस ने पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना भिलाई तीन थाना क्षेत्र की है।
जानिए घटना
बोरसी हनोदा निवासी देवराज यादव 27 वर्ष अपनी पल्सर बाइक में सवार होकर ससुराल ग्राम पचपेड़ी गया था। शुक्रवार 16 जनवरी की शाम अपने रिश्तेदार को गाड़ी में बैठाकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान भिलाई तीन थाना क्षेत्र के पास पाटन की ओर से आ रही तेज रफ़्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी।
ठक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक से गिरकर दोनों हाइवा की चपेट में आ गये। हादसे में एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं, देवराज यादव की भी घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
एक्सीडेंट के बाद मौके से हाइवा चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्ग पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी हाईवा चालक की तलाश कर रही है। साथ ही घटना की जांच भी की जा रही है।
