Begin typing your search above and press return to search.

Dhamtari News: पत्नी को दूसरे के साथ देख गुस्साए पति ने ससुर के साथ मिलकर कर दी युवक की हत्या...

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुये कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने दामाद और ससुर को गिरफ्तार किया है।

Dhamtari News: पत्नी को दूसरे के साथ देख गुस्साए पति ने ससुर के साथ मिलकर कर दी युवक की हत्या...
X
By Sandeep Kumar

Dhamtari News: रायपुर। छत्तीगढ़ के धमतरी जिले में हुये भानूप्रताप मण्डावी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। दामाद और उसके ससुर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने मिलकर भानूप्रताप मण्डावी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। केरेगांव पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी मुकेश ने अपनी पत्नी को भानूप्रताप मण्डावी के साथ घूमते देख लिया था। इस बात से आक्रोशित पति ने ससुर के साथ मिलकर भानूप्रताप मण्डावी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।

जानिए घटना की वजह

25 अक्टूबर को ग्राम माकरदोना बेहड़ापारा में भानूप्रताप मण्डावी 24 वर्ष की हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई राकेश मण्डावी की रिपोर्ट पर थाना केरेगांव में तत्काल मर्ग क्रमांक 39/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम और थाना केरेगांव पुलिस द्वारा किया गया। डॉक्टर द्वारा किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु को हॉमिसाइडल (हत्या) पाया गया। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि किसी धारदार हथियार से प्राणघातक वार कर हत्या की गई थी। थाना केरेगांव में अपराध क्रमांक 26/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जाँच शुरू की गई।

एसपी धमतरी के निर्देश पर थाना केरेगांव पुलिस व सायबर टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस दौरान संदेही मुकेश विश्वकर्मा एवं उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा की भूमिका सामने आई। दोनों ने हत्या करना स्वीकार किया।

आरोपी मुकेश विश्वकर्मा ने अपने बयान में बताया कि उसने पारिवारिक विवाद एवं पत्नी से जुड़ी आपसी रंजिश के चलते मृतक भानूप्रताप पर चाकू से वार किया। उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा ने भी घटना के दौरान मृतक पर दो बार चाकू से हमला किया।

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया गया है। साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

आरोपियों के नाम

मुकेश विश्वकर्मा पिता स्व. रंजीत विश्वकर्मा, उम्र 26 वर्ष साकिन आमापारा कुराल्ठेमरी, थाना नरहरपुर, जिला कांकेर, हाल पता - ग्राम माकरदोना, थाना केरेगांव, जिला धमतरी (छ.ग.)

दुर्जन विश्वकर्मा पिता बृजलाल विश्वकर्मा, उम्र 41 वर्ष,साकिन ग्राम माकरदोना, थाना केरेगांव, जिला धमतरी (छ.ग.)

धमतरी पुलिस की अपील

धमतरी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story