Begin typing your search above and press return to search.

Dhamtari News: ज्वेलर्स शॉप में गोलीकांड, MP के दो ट्रक ड्राइवर निकले आरोपी, धमतरी पुलिस ने पकड़ा, पिस्टल व छर्रे जब्त...

Dhamtari News: धमतरी के बरड़िया ज्वेलर्स में हुये गोलीकांड व डकैती का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही दोनों आरोपियों के पास से पिस्टल भी जब्त किया गया है।

Dhamtari News: ज्वेलर्स शॉप में गोलीकांड, MP के दो ट्रक ड्राइवर निकले आरोपी, धमतरी पुलिस ने पकड़ा, पिस्टल व छर्रे जब्त...
X
By Sandeep Kumar

Dhamtari News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पांच माह पहले बरड़िया ज्वेलर्स में हुये गोलीकांड व डकैती के प्रयास मामले में दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और पेशे से ट्रक चलाते थे। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और छर्रा जब्त किया गया है। आज इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सूरज परिहार ने किया।

दरअसल, 13 मई 2025 की रात लगभग 8:30 बजे रायपुर रोड धमतरी स्थित बरड़िया ज्वेलर्स में 2 नकाबपोश व्यक्ति दुकान के अंदर घुसे। दुकान का शटर बंद कर संचालक भंवरलाल बरड़िया को पिस्टल दिखाकर डरा-धमकाते हुए लूट का प्रयास किये।

इसी दौरान संचालक की पुत्री आवाज सुनकर दुकान में पहुंची, जिसे आरोपियों ने पिस्टल से फायर कर घायल कर दिया और शटर खोलकर फरार हो गए।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 123/25 धारा 331(8), 109(1), 3(5) BNS एवं 25, 27 Arms Act के तहत अपराध दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एसपी सूरज सिंह परिहार स्वयं घटना स्थल पहुंचे और विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पहचान व उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। सायबर सेल व थाना सिटी कोतवाली धमतरी की संयुक्त टीमों द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

प्रारंभिक स्तर पर गहन प्रयास किए गए, लेकिन ठोस सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद प्रकरण का पुनः संपूर्ण विश्लेषण करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं सतत मॉनिटरिंग की गई, जिसके परिणामस्वरूप टीमों ने नए सिरे से सुव्यवस्थित रणनीति बनाकर आरोपियों तक पहुँचने में सफलता मिली।

तकनीकी विश्लेषण से आरोपियों तक पहुँची पुलिस टीमों ने घटना स्थल तथा आसपास के क्षेत्रों सरहदी जिलों मुख्य मार्गों में लगे सैकड़ों CCTV फुटेज का सूक्ष्म अध्ययन किया। संदेही व्यक्तियों के फोटो/क्लिप circulated कर मुखबिर लगाए गए और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रेस की गई।

इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें

गोवा (महाराष्ट्र), नागपुर (महाराष्ट्र), रायगढ़ (छत्तीसगढ़), रवाना की गईं।

ऐसे पकड़ाया पहला आरोपी

मुखबिर सूचना पर गोवा से भिंड (MP) भाग रहे आरोपी को नागपुर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कुंअर सिंह बताया और दो अन्य साथियों के साथ वारदात करना कबूल किया।

फिर दूसरा आरोपी भी पकड़ाया

दूसरी टीम ने रायगढ़ (छग) से संदेही को पकड़ा, जिसने अपना नाम अमरपाल बताया। उसने भी तीनों के शामिल होने की पुष्टि की। आरोपियों ने बताया कि तीनों जिला भिंड (म.प्र.) के निवासी हैं और ट्रक ड्राइवर के रूप में फ्लाई ऐश लेकर धमतरी आते-जाते थे। धमतरी में लगातार आवाजाही के कारण उन्होंने ज्वेलर्स दुकान को निशाने पर लिया और पूर्व-योजना के अनुसार घटना को अंजाम दिया।

घटना के बाद आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए विभिन्न राज्यों में छिपते रहे तथा अपनी पहचान छुपाने के लिए बार-बार मोबाइल भी बदलते रहे एवं मोबाइल बंद करते रहे। मीडिया एवं सोशल मिडिया के माध्यम से मामले की जानकारी लेते हुए पुलिस से बचने का प्रयास करते रहे।

इसके बावजूद धमतरी पुलिस ने हार नहीं मानी और निरंतर तकनीकी व मानवीय संसाधनों के माध्यम से आरोपियों की पतासाजी जारी रखी। अंततः अथक प्रयासों से आरोपियों को गिरफ्तार कर जनता से किए गए अपने वादे को धमतरी पुलिस ने सफलतापूर्वक पूरा किया।

आरोपीगण का विवरण

(01) कुंअर सिंह भदोरिया, पिता रामकुमार भदोरिया उम्र 31 वर्ष, निवासी इंगुरी, जिला भिंड (म.प्र.)

(02) अमरपाल सिंह, पिता धर्मेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष, निवासी मसूरी लहर, जिला भिंड (म.प्र.)

जब्त सामान

1 नग एयर पिस्टल एवं उनके छर्रे

महत्वपूर्ण सफलता पर ज्वेलर्स के संचालक ने दी पुलिस को बधाई

बरड़िया ज्वेलर्स में हुई इस गंभीर घटना के दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार करने में धमतरी पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता एवं साहसिक कार्यवाही सराहनीय रही है।


इस महत्वपूर्ण सफलता पर बरड़िया ज्वेलर्स के संचालक भंवरलाल बरड़िया ने पुलिस अधीक्षक तथा धमतरी पुलिस टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की सराहना की।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story