Begin typing your search above and press return to search.

Dhamtari News: पुलिस ने दो हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार, बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश, तभी पहुंच गई पुलिस

Heroin Taskar Giraftar: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस की ओर से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध हेरोइन चिट्ठा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार (Heroin Taskar Giraftar) किया है।

Dhamtari News: पुलिस ने दो हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार, बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश, तभी पहुंच गई पुलिस
X
By Chitrsen Sahu

Heroin Taskar Giraftar: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस की ओर से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध हेरोइन चिट्ठा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार (Heroin Taskar Giraftar) किया है।

हेरोइन चिट्ठा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बता दें कि जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध हेरोइन चिट्ठा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से अवैध हेरोइन चिट्ठा , मोबाइल और नगद बरामद किया गया है।

ग्राहक की कर रहे थे तलाश

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्रीराम नगर स्थित सेन समाज भवन के पास दो युवक खड़े हैं और अवैध हेरोइन चिट्ठा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों नरेंद्र उर्फ निखिल निर्मलकर और खिलेश उर्फ सोनू देवांगन को पकड़ लिया।

15 हजार रुपए का हेरोइन चिट्ठा बरामद

इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 1.5 ग्राम हेरोइन चिट्ठा बरामद किया, जिसकी कीमत 15 हजार रुपए आंकी गई है। साथ ही दो मोबाइल, 2 सिल्वर फाइल पेपर, 5 रेपर, 1 लाईटर और 1 इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन बरामद किया गया।

ट्राली बैग के अंदर मिला गांजा

वहीं दुर्ग में भी एसएसपी विजय अग्रवाल के कड़े निर्देश के बाद जिले में लगातार मादक पदार्थ बेचने वालों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने ओडिशा के गांजा तस्कर को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 10 लाख का गांजा जब्त किया गया है। 22 नवम्बर को मुखबीर से सूचना मिली कि टांगरपाडा तोरा बरगढ़ ओडिशा निवासी शखील बाग के द्वारा एक ट्राली बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन में रिसामा रेल्वे स्टेशन से उतरकर अण्डा गांव आने की तैयारी में है।

अंडा पुलिस की कार्रवाई

इस सूचना पर तत्काल थाना अंडा की पुलिस टीम रिसामा पहुंच कर आरोपी को पकड़ा गया। तलाशी पर उनके कब्जे से पास रखे मेहरून कलर की ट्राली बैग के अंदर भरा रखा मादक पदार्थ गांजा, एक नग मोबाइल व नगदी रकम 1350 रूपये जब्त किया गया।

Next Story