Dhamtari Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 हेरोइन तस्कर...बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश, तभी पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
2 Heroin Taskar Giraftar: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हेरोइन चिट्ठा के साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार (2 Heroin Taskar Giraftar) किया है।

2 Heroin Taskar Giraftar: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हेरोइन चिट्ठा के साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार (2 Heroin Taskar Giraftar) किया है।
अवैध हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हेरोइन चिट्ठा बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
हेरोइन बेचने कर रहे थे ग्राहक की तलाश
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुंदरगंज वार्ड स्थित डागा धर्मशाला के पास दो युवक खड़े हैं, जो हेरोइन चिट्ठा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद शाहिद खत्री और मंदीप सिंह को पकड़ा, जिनके पास से 48 हजार रुपए की 2.4 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। इसके साथ ही उनके पास से सिल्वर फॉयल, नगदी, दो मोबाइल बरामद किया गया।
3 दिन पहले दो और हेरोइन तस्कर हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि 3 दिन पहले भी सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दो हेरोइन तस्कर नरेन्द्र उर्फ निखिल निर्मलकर और खिलेश उर्फ सोनू देवांगन को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 1.5 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरांद किया गया था, जिसके कीमत लगभग 15,000 रुपये आंकी गई थी। इसी के साथ ही उनके पास से दो मोबाइल फोन, नगद 5,500 रुपये, सिल्वर फाइल पेपर, रेपर, लाईटर और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन जब्त की गई थी।
