Damoh News: पति-पत्नी और बेटी की मौत...फांसी के फंदे पर लटकी मिली तीनों की लाश, कमरे के अंदर का नजारा देख फटी रह गई आंखें
Fasi Par Latki Mili Tin Logo Ki Lash: दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पति-पत्नी और बेटी की मौत से सनसनी फैल गई है। तीनों की लाशे उनके ही घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली (Fasi Par Latki Mili Tin Logo Ki Lash)। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है।

Damoh News
Fasi Par Latki Mili Tin Logo Ki Lash: दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पति-पत्नी और बेटी की मौत से सनसनी फैल गई है। तीनों की लाशे उनके ही घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली (Fasi Par Latki Mili Tin Logo Ki Lash)। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है।
पति-पत्नी और बेटी की मौत
यह घटना तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल है। घर के कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों के शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
फांसी के फंदे पर लटकी मिली तीनों की लाश
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान मनीष केवट, पत्नी दसौदा केवट और डेढ़ साल की बेटी आरोही के रूप में की गई है। ये सभी तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक एक में रहते थे। गुरुवार सुबह जब मनीष की साली और दसौदा की बहन उनके घर पहुंची, तो घर के अंदर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब किसी तरह से दरवाजा को तोड़ा गया, तो तीनों की लाशे फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
हत्या या फिर आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ये हत्या है या फिर आत्महत्या इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
