Killed Husband For Lover: प्रेमी के लिए पति की ली जान! आंखों में मिर्च, डंडे से किया हमला, फिर पैर से गर्दन दबाकर पत्नी ने की पति की हत्या
Killed Husband For Lover: कर्नाटक की एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। ये पूरा मामला कर्नाटक के तुमकरू जिले का है। जहां ना सिर्फ महिला ने अपने पति को मारा बल्कि शव को 30 किलोमीटर दूर कुएं में फेंक दिया। घटना 24 जून की है जहां सुमंगला ने अपने पति पर मिर्च पाउडर फेंका फिर लकड़ी के डंडे से उसे खूब पीटा, जब पति गिर पड़ा तो महिला ने अपने पैर से अपने पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

crime
Killed Husband For Lover: कर्नाटक की एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। ये पूरा मामला कर्नाटक के तुमकरू जिले का है। जहां ना सिर्फ महिला ने अपने पति को मारा बल्कि शव को 30 किलोमीटर दूर कुएं में फेंक दिया। घटना 24 जून की है जहां सुमंगला ने अपने पति पर मिर्च पाउडर फेंका फिर लकड़ी के डंडे से उसे खूब पीटा, जब पति गिर पड़ा तो महिला ने अपने पैर से अपने पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सुमंगला टिप्टुर में कल्पतरु कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में रसोइया थी उसने अपने प्रेमी नागराजू के साथ मिलकर पति शंकरमूर्ति की हत्या की। बताया जाता है कि शंकरमूर्ति दोनो के रिश्ते के खिलाफ था इसलिए महिला ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
हत्या के बाद महिला ने अपने मृत पति शंकरमूर्ति के शव को एक बोरे में भरकर लगभग 30 किलोमीटर दूर एक बागान स्थित कुएं में फेंक दिया। शंकरमूर्ति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद यह पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और जब पुलिस ने मामले की जांच की तो इस दौरान उन्होने बिस्तर पर मिर्च पाउडर का दाग पाया फिर उनका शक गहराया और उन्होने इस घटना की गहराई से जांच शुरू की।
पुलिस ने सुमंगला के कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगाला और फिर उन्हे हत्या की जानकारी मिल गई। बताया जाता है कि महिला का पति शंकरमूर्ति जिसकी उम्र 50 साल थी वो अपने घर से दूर एक फार्महाउस में अकेले रहता था और उसकी पत्नी सुमंगला गर्ल्स हॉस्टल में खाना बनाने का काम करती थी। जिसका चक्कर करदालुसंते गांव के रहने वाले नागराजू के साथ चल रहा था। बताया जाता है कि महिला के पति को उनके अवैध संबंध की जानकारी थी और उसने इसका विरोध किया तो महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रचि और प्रेमी के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि महिला ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है और पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
