Crime News: नोएडा में लिव इन पार्टनर की गला रेत कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Crime News: ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखोज वारदात सामने आई है जहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला रेतकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने आरोपी का बयान भी लिया है जिसमें उसने चौकाने वाला खुलासा किया है। उस आरोपी का कहना है कि वो पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं उसकी पत्नी ने उसके साथ रह रही लिव-इन पार्टनर का विरोध किया तो युवक ने इस साजिश को अंजाम दिया।

Crime News
Crime News: ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखोज वारदात सामने आई है जहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला रेतकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने आरोपी का बयान भी लिया है जिसमें उसने चौकाने वाला खुलासा किया है। उस आरोपी का कहना है कि वो पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं उसकी पत्नी ने उसके साथ रह रही लिव-इन पार्टनर का विरोध किया तो युवक ने इस साजिश को अंजाम दिया।
लंबे समय से लिव-इन में थे दोनों-
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र की निर्माण विहार कॉलोनी में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या की। जहां शबनक नाम की महिला का मुकीम नाम के युवक ने गला रेत कर हत्या की। दोनों कॉलोनी में काफी लंबे समय से एक किराए के मकान में रह रहे थे। दोनों ही लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
पड़ोसियों ने पुलिस को दी जानकारी-
शबनम के गला रेतकर हत्या हो जाने की जानकारी पुलिस को पड़ोसियों ने दी। जहां घटनास्थल पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य एकत्रित किया उस दौरान उन्हे पड़ोसियों से मुकीम के बारें में पता चला फिर पुलिस ने दो टीमें बनाई और आरोपी की तलाश शुरू की। हत्या के बाद मुकीम भागने के प्रयास में था तभी घेराबंदी कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने इस दौरान पुलिस फायरिंग की कोशिश भी की पर पुलिस की जवाबी फायरिंग से आरोपी के पैर पर गोली लगी और वो पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, चाकू, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
विरोध के बाद हत्या की रची साजिश-
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की इस दौरान उसने बताया कि वो काफी समय से शबनम के साथ लिव-इन में था। उसके इस रिश्ते से उनकी पत्नी और बच्चे खुश नहीं थे। वे इसका विरोध करते थे, जिसकी वजह से रोज उसके घर में झगड़ा होता था। जिससे परेशान होकर मुकीम ने अपनी प्रेमिका को रास्ते सो हटाने की योजना बनाई और साजिश रचकर शबनम की हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।