Crime News: CG लव ट्रायंगल: लाठी से पीट पीटकर कर दी युवक की हत्या, प्रेमिका सहित 9 हिरासत में
Crime News: दुर्ग में देने दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रेम त्रिकोण के चलते प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पूर्व प्रेमी को मौत के घात उतरवा दी है. घटना पद्मनापुर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन दुर्ग में रविवार की है. आरोपियों ने लाठी से पीट पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया है.

Crime News: भिलाई : सिविल लाइन दुर्ग में रविवार की रात एक युवक की लाठी से पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना लव ट्रायंगल के चलते हुई है। पद्मनाभपुर पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका सहित9 संदेहियों को हिरासत में लिया है। इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।
रविवार की रात पुलिस लाइन दुर्ग निवासी चेतन साहू (24) की हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने पुलिस लाइन दुर्ग निवासी रोशनी लकड़ा (19), उसके दूसरे प्रेमी कसारीडीह निवासी कुलेश्वर साहू उर्फ लुकेश सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक की मां रुक्मणि साहू आरक्षक है और भिलाई नगर थाना में पदस्थ है। रोशनी लकड़ा की मां आसमति लकड़ा भी आरक्षक है और वर्तमान में अंबिकापुर में पदस्थ है। पहले पुलिस लाइन में ही रहते थे। इसी के चलते रोशनी और चेतन साहू के बीच अच्छी जान पहचान थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध भी था।
रोशनी का कसारीडीह निवासी कुलेश्वर साहू उर्फ लुकेश से अफेयर शुरू हो गया और उसने चेतन से बातचीत कम कर दिया था। रोशनी की मां का स्थानांतरण अंबिकापुर होने के बाद रोशनी भी वहां चली गई थी। बीते 24 दिसंबर को दुर्ग आई थी। चेतन को इसकी जानकारी हुई तो उसने उससे संपर्क किया और मिलने के लिए बोला। रोशनी उससे मिलना नहीं चाहती थी. इस बीच उसने अपने दूसरे प्रेमी कुलेश्वर को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने योजना बनाई। रोशनी ने रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे चेतन को मिलने के लिए सिविल लाइन के पास बुलाया। वहां पर कुलेश्वर अपने कुछ साथियों के साथ पहले से ही मौजूद था। चेतन को देखते ही कुलेश्वर और उसके साथी लाठी और डंडे से पिटाई शुरू कर दी। अपनी जान बचाने के लिए चेतन सिविल लाइन के एक घर की बाउंड्रीवाल के भीतर कूदगया। आरोपी भी उसके पीछे पीछे अंदर गए और वहां घुसकर उसे बेदम पीटा। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले बाहर निकले तो सभी आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। घायल चेतन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रात में करीब 11:15 बजे उसकी मौत हो गई। रात में ही पद्मनाभपुर पुलिस को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू की और सुबह तक 9 लोगों को हिरासत में लिया। इस मामले में दो अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।