Crime News HIndi: महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली वारदात! पत्नी से हुआ झगड़ा, पति ने 4 बच्चों कुएं में फेंका.... फिर कूदकर दे दी जान
Crime News Hindi: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने चार बच्चों को कुएं में फेंक दिया और फिर खुद भी उसी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे और उनका पिता शामिल है.

Crime News Hindi: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने चार बच्चों को कुएं में फेंक दिया और फिर खुद भी उसी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे और उनका पिता शामिल है.
घटना के पीछे की वजह
प्राथमिक जांच के अनुसार, पिता अरुण सुनील काले का अपनी पत्नी शिल्पा से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर परेशान था. शिल्पा अपने पति से हुए कुछ झगड़ों के कारण घर छोड़कर नासिक जिले के येओला स्थित अपने मायके चली गई थी. काले अपनी पत्नी के मायके से वापस आने से इनकार करने की बात से काफी परेशान था.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
शनिवार को अरुण काले अपने बच्चों के बाल कटवाने के बहाने आश्रम स्कूल से ले गया था, लेकिन वह उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए उसके पास गया. जब पत्नी ने बात नहीं की और उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया, तो वह परेशान हो गया और अपने बच्चों को कुएं में फेंक दिया और फिर उसमें कूद गया.
आसपास के लोगों ने कुएं में शव देखकर पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की वह पर मोटरसाइकिल भी मिली है, शव की पहचान हो जाने के बाद मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी से सम्पर्क किया इस दौरान उसकी पत्नी ने बताया की मृतक ने पहले ही आत्महत्या करने की बात कह कर धमकी दी थी.
मामले की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने कुएं से निकाले गए पांच मृतकों की पहचान अरुण सुनील काले और उनके चार बच्चों के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि काले की पत्नी से बातचीत में पता चला कि उसने आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की पुष्टि के लिए आगे की जांच जारी है.
