Crime News Hindi: MBBS पास बेटी ने 12वीं पास लड़के से की शादी, गुस्साए पिता ने दे दी दर्दनाक मौत, रोंगटे खड़े कर देगा ये मामला
Crime News Hindi: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. और अपने दामाद को भी गोली मार दी

Sitamarhi Crime News
Crime News Hindi: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. और अपने दामाद को भी गोली मार दी. वजह सिर्फ इतनी कि उनकी एमबीबीएस पास बेटी ने बारहवीं पास युवक से शादी की थी.
एमबीबीएस पास बेटी ने बारहवीं पास युवक से की शादी
यह पूरा मामला, महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपड़ा तहसील की है. किरण मांगले (50) जो सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त अधिकारी है. किरण मांगले की 24 वर्षीय बेटी त्रिप्ती वाघ एमबीबीएस पास है. किरण मांगले की एमबीबीएस पास बेटी त्रिप्ती वाघ ने 12वीं पास लड़के अविनाश वाघ से शादी कर ली थी.12वीं पास व्यक्ति से उसकी बेटी की शादी को लेकर वो बहुत नाराज था. सेवानिवृत्त सीआरपीएफ पिता इस शादी को बिलकुल भी पसंद नहीं करता था.
नाराज पिता ने कर दी ह्त्या
शनिवार रात को तृप्ति वाघ पति अविनाश वाघ की बहन के हल्दी समारोह में शामिल होने गयी थी. किरण मांगले और उसका बेटा निखिल भी वहां पहुंचे जहाँ हल्दी समारोह चल रही थी. वहां उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी बेटी तृप्ति वाघ की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पति अविनाश वाघ को भी गोली मार दिया. तृप्ति वाघ की मौके पर मौत हो गयी जबकि अविनाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
आस-पास के लोगों ने की आरोपी पिता की पिटाई
गोलीबारी की घटना के बाद आक्रोशित आस-पास के लोगों ने किरण मांगले की पिटाई कर दी. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इधर अविनाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, पुलिस ने परिजानो की शिकायत के आधार पर किरण और निखिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की हत्या से संबंधित धारा और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. निखिल मांगले को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि किरण को पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसे ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर रखा गया है. क्योंकि लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया. फ़िलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
