Couple Ramance Viral Video: खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों! चलती स्कूटी पर कपल का रोमांस, बॉयफ्रेंड के गोद में बैठकर...Video वायरल
Scooty Par Couples Ka Ramance: कांकेर: आपने आशा भोसले और किशोर कुमार का गाना खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों वाला गाना तो जरूर सुना होगा। ठीक इसी तरह का मिलता जुलता एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सामने आया है, जहां एक कपल बीच सड़क पर चलती स्कूटी में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Couple Ramance Viral Video
Scooty Par Couples Ka Ramance: कांकेर: आपने आशा भोसले और किशोर कुमार का गाना खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों वाला गाना तो जरूर सुना होगा। ठीक इसी तरह का मिलता जुलता एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सामने आया है, जहां एक कपल बीच सड़क पर चलती स्कूटी में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
खुल्लम खुल्ला रोमांस का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार रात एक कपल रायपुर रोड पर माकड़ी ढ़ाबे के पास खुल्लम खुल्ला रोमांस करते नजर आए। वहां से गुजर रहे कार सवार ने दोनों का वीडियो बना लिया। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
युवक के गोद में बैठी दिखी युवती
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर सवार है। गर्लफ्रेंड आगे बॉयफ्रेंड के गोद में बैठी हुई है और युवक को कसकर पकड़ी भी है। इस दौरान दोनों एक दूसरे में इतना खोए हुए थे कि उन्हें अपने आस पास से गुजर रही गाड़ियों का भी होश नहीं था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने दोनों का वीडियो बना लिया अब जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मामले में लिया जाएगा सख्त एक्शन: एडिशनल एसपी
कपल का बीच सड़क पर रोमांस करते वीडियो वायरल होते हुए पुलिस तक भी जा पहुंचा। इस मामले में एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने कहा कि चलती स्कूटी पर कपल का रोमांस का वीडियो सामने आया है, कोतवाली थाना पुलिस को इस मामले में जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जल्द ही इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा। NPG NEWS इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता।
