Begin typing your search above and press return to search.

Meerut Crime News: श्मशान से उठी तंत्र क्रिया की आग! चिता से युवक का ये अंग लेकर भागा तांत्रिक

Meerut Crime News, Crime News, Meerut News,

श्मशान से उठी तंत्र क्रिया की आग! चिता से युवक का ये अंग लेकर भागा तांत्रिक
X
By Chitrsen Sahu

Meerut Crime News: मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां श्मशान घाट में एक युवक की चिता जल रही थी, तभी दो संदिग्ध युवक वहां पहुंचे और तंत्र क्रिया की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने जलती चिता से शव की खोपड़ी निकालने की कोशिश की, जिसमें से एक युवक खोपड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

संदिग्ध हालत में दिखे अज्ञात युवक

यह पूरा मामला रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास गांव का है। जानकारी के अनुसार, पूठखास गांव निवासी मनीष पाल (25) पुत्र नेपाल सिंह पाल का निधन शनिवार की दोपहर कैंसर के चलते हो गया था। परिजनों ने शाम को उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। जब परिजन कुछ देर बाद चिता की अग्नि देखने के लिए दोबारा श्मशान घाट पहुंचे, तो उन्होंने वहां दो अज्ञात युवकों को संदिग्ध हालत में देखा। दोनों को देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद एक युवक मौके से भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरे को धर दबोचा गया।

श्मशान घाट पर मिले तंत्र क्रिया की सामग्री

मौके पर मौजूद लोगों ने दावा किया कि जो युवक फरार हुआ, वह मनीष की चिता से उसकी खोपड़ी निकालकर ले गया। श्मशान घाट पर पान के पत्ते, सिंदूर, पांच तरह की मिठाई और अन्य सामग्री भी पाई गई, जिससे तंत्र क्रिया की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना बेहद अमानवीय है और इसे अंधविश्वास के तहत अंजाम दिया गया है।

घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश

घटना की सूचना मिलते ही रोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में लिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में करीब एक घंटे तक धरना भी दिया।

मामले की जांच जारी

सीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। तंत्र क्रिया से जुड़े तमाम सबूत मौके से बरामद किए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया गया है।

Next Story