Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh News: कांग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारी, छत पर मिला शव...
Chhattisgarh News: कांग्रेस विधायक के पीएसओ ने खुद को गोली मार ली है। मौके पर PSO की मौत हो गई। पीएसओ का नाम डिगेश्वर गागड़ा था और भाटापारा विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात था।

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा से बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस विधायक के पीएसओ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक जवान ने एके-47 से गोली मारी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
घटना भाटापारा शहर की है। मृतक पीएसओ डिगेश्वर गागड़ा पिछले एक वर्ष से भाटापारा विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात था। आज दोपहर वो ड्यूटी के बाद अपने किराए के कमरे में ही था। इस दौरान मकान की छत पर गया और खुद को गोली मार लिया।
घटना की सूचना के बाद जिला एसएसपी विजय अग्रवाल समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पीएसओ का परिवारिक विवाद चल रहा था। इसी वजह से कुछ समय से वो परेशान था। फिलहाल भाटापारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
