Chhattisgarh News: बाॅलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित पर चोरी की FIR दर्ज, रायपुर के थाने में पति ने 11 लाख का सामान चुराने का लगाया आरोप
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की रहने वाली बाॅलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित के खिलाफ मुजगहन थाने में चारी का मामला दर्ज हुआ है। उनके पति ने घर का ताला तोड़कर 11 लाख का सामान चुराने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुजगहन थाने में बाॅलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाने में अपराध दर्ज किया गया है। बाॅलीवुड सिंगर के पति ने उनके उपर 11 लाख का सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता व बाॅलीवुड सिंगर के पति तपन दास के मुताबिक, उनका एक बच्चा है और बच्चे की सहीं ढंग से देख रेख उनकी पत्नी ऐश्वर्या पंडित नहीं कर पा रही थी। घर में इसी को लेकर विवाद होता था। इसके बाद तपन दास पुराना धमतरी रोड, सद्दानी दरबार, बोरियाकला के पास किराए का मकान लेकर रहने लगा। इसी दौरान उसे किसी काम से अपने मूल ग्राम गरियाबंद जाना पड़ा था। तपन की अनुपस्थिति में ऐश्वर्या ने 1 सितंबर 2023 को अपने परिजनों के साथ मिलकर मकान का ताला तोड़ अंदर रखे सामान के साथ सोने-चांदी के जेवर ले गई।
तपन को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने कोर्ट मेें परिवाद दायर किया। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुये मुजगहन थाने को अपराध दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने मामले में धारा 34, 380, 454 के तहत अपराध दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
मालूम हो कि ऐश्वर्या पंडित देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने गानों की प्रस्तुती दे चुकी है। सिंगर ऐश्वर्या पंडित ने बाॅलीवुड के कई बड़े सिंगरों के साथ काम किया हैं। साथ ही इंडिया टैलेंट हंट की विजेता भी रह चुकी हैं।