Chhattisgarh News: भंडाफोड़! छत्तीसगढ़ में आईपीएस के संरक्षण में पुलिस कर रही गांजे का तस्करी, जांच में करोड़ों का ट्रांजेक्टशन मिला, DGP ने दिया ये आदेश...
छत्तीसगढ़ सरकार की रेल पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। जीआरपी के जवान संगठित रूप से गांजे की तस्करी कर रहे हैं। खुफिया जांच में इसका खुलासा होने के बाद पुलिस ने चार कांस्टेबलों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में एक आईपीएस की संलिप्तता सामने आ रही है। तस्करी के लिए नाते-रिश्तेदारों के नाम पर 45 बैंक अकाउंट खोला गया था। इसमें करीब 15 करोड़ की लेनदेन का खुलासा हुआ है। सीएम विष्णुदेव साय ने अफसरों को आदेश दिया है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाए। डीजीपी ने निःपक्ष जांच के लिए बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह को केस सौंप दिया है। रजनेश ने एनपीजी न्यूज को बताया कि कोलकाता से एक बड़े ड्रग पैडलर को पुलिस ने पकड़ा है। इनके साथ मिलकर जीआरपी गांजा और ड्रग की तस्करी कर रही थी।
Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की शासकीय रेलवे पुलिस याने जीआरपी ने अपनी काली करतूतों से छत्तीसगढ़ पुलिस को बदनाम कर दिया है। जीआरपी पिछले पांच साल से गांजे की आरगेनाईज ढंग से तस्करी कर रही थी। इसमें बड़े अधिकारियों की भूमिका बताई जा रही है। शीर्ष अफसरों की संलिप्तता को देखते डीजीपी अशोक जुनेजा ने मामले को बिलासपुर एसपी रजनेश को जांच के लिए सौंप दिया है। जांच में पता चला है कि पिछले पांच-सात साल में जीआरपी में रहे लगभग सभी सीनियर अफसरों ने बहती गंगा में जमकर डूबकी लगाई। करोड़ों रुपए इन अधिकारियों को हिस्से में मिला।
ऐसे हुआ खुलासा
छत्तीसगढ़ की खुफिया पुलिस को जीआरपी जवानों के रैकेट द्वारा गांजे की तस्करी करने की जानकारी मिली थी। इंटेलिजेंस चीफ अमित कुमार ने इसके लिए विभाग के सात अधिकारियोें की एक टीम बनाकर जांच में लगाया। खुफिया टीम ने रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए तीन महीने में करीब हावड़ा-मुंबई लाईन पर नागपुर से लेकर झारसुगड़ा तक और वाल्टेयलर लाईन पर टिटलागढ़ तक सघन निगरानी रखी। गुप्तचरों ने इस दौरान करीब ढाई सौ ट्रेनों में खुद भी सफर किया। पुख्ता जानकारी बटोरने के बाद फिर खुफिया चीफ अमित कुमार को इसकी रिपोर्ट दी गई। इसके बाद जीआरपी के चार सिपाहियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
45 खातों में 15 करोड़ के ट्रांजेक्शन
खुफिया पुलिस ने जांच में जीआरपी जवानों के पास से 45 बेनामी खाते मिले। बेनामी मतलब पुलिस जवानों ने अपने नाते-रिश्तेदारों के नाम पर खाते खुलवा लिए थे मगर खुद करते थे ऑपरेट। इसमें 15 करोड़ की लेनदेन का पता चला, जो गांजा पैडलरों ने ट्रांसफर किए थे।
कई राज्यों में फैला नेटवर्क
जांच में पता चला है कि जीआरपी के जवान पहले ट्रेनों में गांजा जब्त करते थे, उसी को बेचकर पैसा कमाते थे। मगर 2018 के बाद उन्हें लगा कि धंधा अच्छा है सो अपना खुद का नेटवर्क बना लिया और उड़ीसा से गांजा खरीदकर लगे सप्लाई करने। उड़ीसा, कोलकाता, झारखंड और महाराष्ट्र तक जीआरपी का रैकेट गांजा सप्लाई कर रहा था। चूकि जीआरपी का काम ही अपने स्टेट के अंतगर्त स्टेशनों तक ट्रेनों के अपराधों की रोकथाम करना है। इसलिए, बर्दी की आड़ में वे अपने धंधे का चौरफा फैला लिया। उन्हें पकड़े जाने का डर भी नहीं था, सो गांजा पैडलरों को भी जीआरपी जवानों से गांजा खरीदने में सुविधा होती थी। आगे कहीं पकड़े भी गए तो जीआरपी वाले जोर-तोड़ करके छुड़वा देते थे।
सीनियर अफसरों को पैसा
जीआरपी के रैकेट को उपर के अधिकारियों का खुला संरक्षण मिला था। जांच में पता चला है कि गांजा तस्करी का पैसा उपर तक जाता था। इसमें एक आईपीएस की संलिप्तता भी बताई जा रही है। 2018 के बाद सारे सीनियर अधिकारियों को पैसा दिए जाने की जानकारी जांच खुफिया जांच में आई है। मामले की गंभीरता को देखते डीजीपी अशोक जुनेजा ने इस केस को बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह को सौंप दिया है।
एनपीजी से बोले रजनेश सिंह
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने एनपीजी न्यूज को बताया कि जीआरपी के गांजा तस्करी में कई गंभीर किस्म के साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी गंभीरता से जांच कर रही है। कोलकाता से एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया गया है। यह ड्रग पैडलर जीआरपी जवानों के सरकारी निवास में रुकता था। इसके अलावा उन्होंने यह कहते हुए ज्यादा बताने से इंकार किया कि विस्तृत रिपोर्ट वे पीएचक्यू को सौंपेंगे।