Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: 32 लाख का गांजा पकड़ाया, ट्रक के अंदर बना रखे थे गुप्त चैंबर, आईजी के निर्देश पर ऐसे पकड़ाए

Chhattisgarh News: आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 32 लाख का गांजा पकड़ा है। साथ ही दो अंतर्राजीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

Chhattisgarh News: 32 लाख का गांजा पकड़ाया, ट्रक के अंदर बना रखे थे गुप्त चैंबर, आईजी के निर्देश पर ऐसे पकड़ाए
X
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh News: महासमुंद। उड़ीसा से गांजा की तस्करी कर रहे दो लोगों को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 164 किलोग्राम अवैध गांजा भी जब्त पुलिस ने किया है। शातिर तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्र्क की ड्राइवर सीट के पीछे गुप्त चैंबर बना रखा था। इसी के अंदर 32 लाख का गांजा तस्करी कर ले जा रहे थे।

जानिए पूरी कहानी

दरअसल, 25 दिसम्बर को आईजी अमरेश के माध्यम से पिन पॉइंट सूचना मिली कि एक सफेद रंग का 14 चक्का ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 94 T 4673 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर उड़ीसा से महासमुंद की ओर आ रही है। इस सूचना पर Anti Narcotics Task Force की टीम व पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम सिरपुर नाका उड़ीसा बॉर्डर के पास नाकाबंदी कर वाहन को घेराबंदी कर रोका गया।

गोलमोल जवाब देकर करने लगे गुमराह

वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) बलबीर कुशवाहा पिता देवीलाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष साकिन मुरेरा थाना सोनगीर जिला दतिया (म प्र ) (2) अखलेश अहिरवार पिता हरदास उम्र 30 वर्ष साकिन राजापुर थाना उन्नाव जिला दतिया (म प्र ) का होना बताये। उड़ीसा से आने का कारण व वाहन में क्या रखे हो पूछे जाने पर वाहन मे कपास का बीज लेकर उड़ीसा से राजस्थान जाना बताया और पूछताछ करने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस को संदेह हुआ और वाहन की तलाशी ली गई। वाहन मे कपास का बीज को खाली कराया गया लेकिन ट्रक में कुछ भी नहीं मिला।

गुप्त चैम्बर में मिला गांजे का खेप

सूचना पिन पॉइंट थी, इसलिए ट्रक की फिर से बारीकी से चेकिंग की गई । केबिन को चेक करने पर ड्राइवर के सीट के पीछे गुप्त चैम्बर बना हुआ मिला था। जिसमें 158 पैकेट रखा हुआ था। खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 158 पैकेट भूरे रंग के टेप से टैपिंग किया हुआ कुल 164 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 32, लाख 80,हजार रूपये जब्त किया गया। आरोपियों द्वारा अवैध रूप से गांजा परिवहन करते पाए जाने से थाना बलौदा में अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार आरोपी :-

(01) बलबीर कुशवाहा पिता देवीलाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष साकिन मुरेरा थाना सोनगीर जिला दतिया (म प्र )

(2) अखलेश अहिरवार पिता हरदास उम्र 30 वर्ष साकिन राजापुर थाना उन्नाव जिला दतिया (म प्र )

जप्त सामग्री :-

01. 164 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 32 लाख ,80,हजार रुपयें।

02. 14 चक्का ट्रक क़ीमत 20 लाख रूपये।

03. 2 नग मोबाइल कीमती 12,हजार रूपये।

कुल जुमला कीमती 52,92,000 रूपये (बावन लाख बानवें हजार रूपये) जप्त।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story