Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: 30 दिन में तीन छात्रों ने की आत्महत्या: मोबाइल देख रहे 9वीं के छात्र को पिता ने डांटा तो झूल गया फांसी के फंदे पर

Chhattisgarh News: मोबाइल की लत ने 9वीं के छात्र की जान ले ली है। वह सिर्फ इसलिए फांसी के फंदे पर झूल गया, पिता ने मोबाइल देखना बंद कर परीक्षा देने जाने की बात कही और डांट दिया। इतनी सी बात पर छात्र नाराज हो गया और फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। बीते 30 दिनों के भीतर यह तीसरी घटना है।

Gariaband News: युवक-युवती की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या?
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh News: सरगुजा। मोबाइल देखने की लत और बढ़ते स्क्रीन टाइम ने लोगों की दुनिया उजाड़ कर रखी दी है। इसी तरह की एक घटना उत्तर छत्तीसगढ़ में घटी है। सरगुजा जिले के सीतापुर के ग्राम कसाइडीह में 9वीं कक्षा के छात्र जो महज 16 साल का ही था, सिर्फ इसलिए फांसी के फंदे पर झूल गया, क्योंकि उसके पिता ने मोबाइल देखने के कारण डांट दिया था। बीते 30 दिनों के भीतर आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। परीक्षा देने जाने,खराब रिजल्ट और पेपर बिगड़ने के ट्रेस में एक महीने के भीतर तीन नाबालिगों ने अपनी जान दे दी है। तीनों ही घटना में समानता ये कि तीनों ही छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

कसाईडीह का छात्र नवमीं कक्षा में फेल हो गया था। परीक्षा दिलाने के नाम पर घर से स्कूल जाने के लिए निकलता था पर स्कूल ना जाकर घुमते रहता था और परीक्षा का समय खत्म होने के कुछ देर बाद घर वापस लौट आता था। वह दूसरी मर्तबे नवमीं कक्षा की परीक्षा दिला रहा था। कीताब के बजाय वह मोबाइल देख रहा था। नाराज पिता ने मोबाइल देखना छोड़कर परीक्षा दिलाने जाने की बात कही और डांट फटकार भी लगा दी।

नाराज छात्र घर से निकला और जंगल की तरफ चला गया। जामुन के पेड़ में घर से लेकर आए रस्सी को फंदा बनाया और झूल गया। जब छात्र घर नहीं लौटा तब परिजनों को चिंता हुई और जंगल की तरफ खोजबीन करने निकले। जामुन के पेड़ में छात्र का शव लटकते मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

0 पढ़ाई में नहीं लगता था मन, दिनभर चलाता था मोबाइल

छात्र मोबाइल देखने का आदी हो गया था। पढ़ाई में उसकी रुचि नहीं थी। दिनभर मोबाइल देखने के कारण परिजनों को उनके भविष्य की चिंता होती थी और इसलिए पिता ने डांटा भी।

PGDCA के छात्र ने लगाई थी फांसी

इस घटना के ठीक एक दिन पहले पीजीडीसीए के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अंबिकापुर के सुभाष नगर में किराए का मकान लेकर रहता था। आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खराब रिजल्ट के कारण दे दी जान

21 दिन पहले रोजगार कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की 14 साल की बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पेपर बिगड़ने और पूरक आने से वह परेशान थी। परिजनों ने समझाया भी आगे सब ठीक होगा। इसके बाद भी उसने यह कदम उठाया।

दो विषय में पूरक, दे दी जान

सूरजपुर जिले के विश्रामपुर निवासी नवमीं के एक छात्र ने इसलिए अपनी जान दे दी कि उसे दो विषय में पूरक आ गया था। खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में साेने चला गया। सुबह उसकी लाश फंदे पर लटकी मिली।

Next Story