Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Naxal Mutbhed: एक करोड़ का मोस्ट वॉन्टेड नक्सली समेत 14 का एनकाउंटर, तीन दिनों तक मुठभेड़, मॉनिटरिंग करने खुद आईजी पहुंचे जंगल

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने बड़े नक्सल अभियान को अंजाम दिया है। जवानों ने मुठभेड़ में 20 माओवादियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन की कमान आईजी अमरेश मिश्रा ने संभाल रखी थी। नक्सल मुठभेड़ की मॉनिटरिंग करने रायपुर आईजी खुद गरियाबंद के जंगल पहुंच गये और पल-पल की अपडेट लेते रहे।

Chhattisgarh Naxal Mutbhed: एक करोड़ का मोस्ट वॉन्टेड नक्सली समेत 14 का एनकाउंटर, तीन दिनों तक मुठभेड़, मॉनिटरिंग करने खुद आईजी पहुंचे जंगल
X
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh Naxal Mutbhed: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद-ओडिशा बाॅर्डर पर बीते रविवार से मंगलवार तक चले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 20 माओवादियों को मार गिराया गया है। मृत नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है। आईजी अमरेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। मौके से बड़ी संख्या में माओवादियों के हथियार, नक्सली सामान समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। रात होने की वहज से फिलहाल सर्चिंग अभियान को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के मौतों का आंकड़ा और भी बड़ सकता है।

दरअसल, जिला गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना मैनपुर कुल्हाडीघाट भालूडीग्गी पहाड़ी के आस-पास क्षेत्र में ओडिशा स्टेट कमेटी के धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के अंतर्गत एसडीके एरिया कमेटी एवं इंदागांव एरिया कमेटी के नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर जिला बल गरियाबंद, कोबरा-207, सीआरपीएफ-65 एवं 211 बटालियन व एसओजी जिला नुआपाडा (ओडिशा) की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान 19 जनवरी की सुबह 10 बजे कुल्हाडीघाट भालूडीग्गी पहाड़ी (उडिसा सीमा से 10 कि.मी. अंदर) घात लगाये नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली खुद को घिरता देखकर जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ लगभग 36 घण्टा से लगातार जारी है।

मुठभेड़ के बाद एरिया की सर्चिंग करने पर सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर एवं उसके प्रोटेक्शन टीम, धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के एसडीके एरिया कमेटी एवं इंदागांव एरिया कमेटी के माओवादी के साथ 14 महिला/पुरूष नक्सली के शव बरामद किया गया।

मुठभेड़ में इंसास, एसएलआर के साथ 14 ऑटोमेटिक/अन्य हथियार तथा भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। मारे गये नक्सलियों का शव व बरामद सामाग्रियों को जिला मुख्यालय वापसी पश्चात उनकी पहचान एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। वर्तमान में अभी भी मुठभेड़ जारी है।

मुठभेड़ के दौरान कोबरा 207 बटा. का आरक्षक नीरज कुमार वर्मा घायल हुआ था। जिसे बेहतर उपचार हेतु नारायणा अस्पताल रायपुर भेजा गया था। इसी प्रकार आज मुठभेड़ में एसओजी नुआपाडा के आरक्षक धमेन्द्र भोई घायल हुआ है। जिसे भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वर्तमान में दोनो जवानों की स्थिति सामान्य है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story