Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Me Love Jihad: CG में लव जिहाद...आदिवासी युवती से कोर्ट मैरिज करने पहुंचा मुस्लिम युवक, भनक लगते ही पहुंच गए हिंदू संगठन और फिर...

Chhattisgarh Me Love Jihad: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से लव जिहाद (Chhattisgarh Me Love Jihad) का एक मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक आदिवासी युवती के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए कोर्ट पहुंचा था, जिसकी भनक लगते ही हिंदू संगठन के साथ वकील वहां आ पहुंचे। तनाव और मारपीट के बीच किसी तरह इस को कोर्ट मैरिज को रुकवाया गया।

Chhattisgarh Me Love Jihad: CG में लव जिहाद...आदिवासी युवती से कोर्ट मैरिज करने पहुंचा मुस्लिम युवक, भनक लगते ही पहुंच गए हिंदू संगठन और फिर...
X

Chhattisgarh Me Love Jihad

By Chitrsen Sahu

Chhattisgarh Me Love Jihad: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से लव जिहाद (Chhattisgarh Me Love Jihad) का एक मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक आदिवासी युवती के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए कोर्ट पहुंचा था, जिसकी भनक लगते ही हिंदू संगठन के साथ वकील वहां आ पहुंचे। तनाव और मारपीट के बीच किसी तरह इस को कोर्ट मैरिज को रुकवाया गया।

आदिवासी युवती से कोर्ट मैरिज करने पहुंचा कोर्ट

यह पूरा मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां जब एक मुस्लिम युवक आदिवासी युवती से कोर्ट मैरिज करने कोर्ट पहुंचा। इसकी भनक लगते ही हिंदू संगठन के साथ वकील वहां आ पहुंचे और जमकर विरोध जताया। इसी के साथ ही उन्होंने इसे कथित लव जिहाद का मामला बताते हुए आपत्ती जताई और कोर्ट मैरिज को रोक दिया गया है। इस दौरान हिंदू संगठन के सदस्यों ने मुस्लिम युवक की पीटाई भी कर दी।

मुस्लिम धर्म अपनाने और निकाह करने बना रहा था दबाव

जानकारी के मुताबिक, लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी युवती ने अंबिकापुर SDM को दिए आवेदन में बताया कि कुछ साल पहले झारखंड में रहने वाले फिरोज अंसारी के साथ उसकी जान-पहचान हुई थी। वहीं युवती ने उसपर मुस्लिम धर्म अपनाने और निकाह करने के लिए दबाव बने का आरोर लगाया है। इसी कड़ी में फिरोज उससे कोर्ट मैरिज करने के लिए अंबिकापुर जिला एवं सत्र न्यायलय में दस्तावेज तैयार कर रहा था।




हिंदू संगठन के सदस्य ने की मुस्लिम युवक की पिटाई

इतना ही नहीं जब फिरोज कोर्ट मैरिज के लिए युवती को कोर्ट लेकर पहुंचा, तो इसकी जानकारी हिंदू संगठन और वहां मौजूद वकीलो को लगी। इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया और हिंदू संगठन के सदस्य ने उसकी पिटाई भी कर दी। उन्होंने इसे कथित लव जिहाद का मामला बताते हुए आपत्ती जताई और युवती को समझाकर कोर्ट मैरिज को रोक दिया।

युवती ने लिया कोर्ट मैरिज नहीं करने का निर्णय

वहीं युवती ने भी कोर्ट मैरिज नहीं करने का निर्णय लिया है। अंबिकापुर SDM को आवेदन सौंपकर उसने लिखा कि अगर भविष्य में फिरोज अंसारी या उसके परिजनों द्वारा किसी भी तरह का दबाव बनाया जाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस युवक-युवती को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।

Next Story