Narayanpur Rape Case: छत्तीसगढ़ में आश्रम लौटी छात्रा निकली गर्भवती, पूछताछ में खुला चौंकाने वाला राज, POCSO एक्ट में केस दर्ज
Ashram Ki Chhatra Se Rape: नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है, जहां आश्रम की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। छुट्टी मनाकर जब छात्रा आश्रम पहुंची तो उसके असमान्य व्यवहार को देखकर प्रबंधन ने इस मामले में उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने जो चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Ashram Ki Chhatra Se Rape: नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है, जहां आश्रम की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। छुट्टी मनाकर जब छात्रा आश्रम पहुंची तो उसके असमान्य व्यवहार को देखकर प्रबंधन ने इस मामले में उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने जो चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
चिकित्सिय परीक्षण में छात्रा निकली गर्भवती
दरअसल, यह पूरा मामला ओरछा विकासखंड के आश्रम की है। बताया जा रहा है कि छात्रा ग्रीष्मकालीन छुट्टी मनाकर जब आश्रम लौटी तो प्रबंधन को उसके व्यवहार पर शक हुआ। जिसके बाद उसका चिकित्सिय परीक्षण कराया गया, चिकित्सिय परीक्षण में छात्रा के गर्भवती होने की बात सामने आ गई। इस मामले में एक्शन लेते हुए सहायक आयुक्त और आदिवासी विकास विभाग ने जांच समिति गठित की।
पहचान के ही युवक ने किया दुष्कर्म
जांच समिति ने जब छात्रा से पूछताछ की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। छात्रा ने पूछताछ में बताया कि जब वह ग्रीष्मकालीन छुट्टी में घर गई थी, तो उसके पहचान के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद छात्रा डर के कारण चुप रही। आश्रम लौटते ही उसके व्यवहार में बरताव आने लगे, जिसे देखकर आश्रम प्रबंधन को शक हुआ और पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा हो गया।
POCSO एक्त के तहत मामला दर्ज
जिसके बाद आश्रण प्रबंधन ने इसकी जानकारी छात्रा के परिजनों को दी। साथ ही उनकी अनुमती लेकर पुलिस को इस मामले से अवगत कराया गया। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ POCSO एक्त के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है। पुलिस ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
