Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ की ये महिला तस्कर, नशे के कारोबार में बच्चों व युवाओं को झाेंका, पुलिस ने जब्त की संपत्ति

Chhattisgarh News: नशे के कारोबार में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की दो महिला तस्करों ने बच्चों व युवाओं को जरिया बनाया है। पुलिस ने महिला तस्करों पर शिकंजा कसते हुए जब जांच शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। महिला तस्कर के बैंक खाते में बीते एक साल के दौरान एक करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। नशे के काराेबार से 35 लाख की संपत्ति भी बना ली है। पुलिस ने इन संपत्तियों को फ्रीज कर दिया है। महिला तस्करों व दो मेडिकल स्टोर्स संचालकों के खिलाफ अब मुंबई की स्पेशल कोर्ट में मुकदमा चलेगा।

छत्तीसगढ़ की ये महिला तस्कर, नशे के कारोबार में बच्चों व युवाओं को झाेंका, पुलिस ने जब्त की संपत्ति
X
By NPG News

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ वित्तीय कार्रवाई करते हुए मुख्य महिला नशा तस्कर की 35 लाख से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट 1985 के अध्याय VA की धारा 68F के तहत की गई। मामले में पुलिस ने वित्तीय जांच और इस पूरे नेटवर्क के शुरु से अंत तक जांच के जरिए नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए उनकी अवैध संपत्तियों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की है। इस मामले में पुलिस ने गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। गिन्नी ने बताया कि वह रायपुर स्थित राजधानी मेडिकल और रवि इंटरप्राइजेज से नशीली दवाएं खरीदकर शहर में सप्लाई करती थी। पुलिस ने रवि इंटरप्राइजेज के संचालक रवि मरकाम को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद जांच आगे बढ़ाई गई।

बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ वित्तीय प्रहार करते हुए मुख्य महिला नशा तस्कर की 35 लाख से अधिक की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। नशे के अवैध कारोबार के इस मामले में पुलिस ने वित्तीय जांच के साथ ही पूरे नेटवर्क व अवैध कारोबार के इस चेन को तोड़ दिया है।

एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात आठ बजे सूचना मिली थी कि मिनी बस्ती जरहाभाठा निवासी सृष्टि कुर्रे नशीली दवाई रेक्सोजेसिक बुफोनार्फिन के इंजेक्शन बेच रही है। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने सृष्टि को 150 नग नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी के साथ मिलकर अवैध कारोबार कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। गिन्नी ने बताया कि वह रायपुर स्थित राजधानी मेडिकल और रवि इंटरप्राइजेज से नशीली दवाएं खरीदकर शहर में सप्लाई करती थी। पुलिस ने रवि इंटर प्राइजेज के संचालक रवि मरकाम को भी गिरफ्तार किया।

मुंबई के स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाई

संपत्तियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 F के तहत अवैध घोषित करते हुए जब्त किया गया है। जब्ती की रिपोर्ट तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम कोर्ट मुंबई को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी। मुंबई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। एसपी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध सभी मामलों में फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन करने निर्देश दिया है। अन्य आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों का पता लगाकर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

बीते एक साल में बैंक खाते में हुआ एक करोड़ का लेन-देन

नशे के अवैध कारोबार से कमाई संपत्ति की जांच के तहत गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी के बैंक खातों की जांच की गई। बीते एक साल के दौरान बैंक खातों में एक करोड़ से अधिक का लेन-देन होना मिला है। इन रुपयों का कोई वैध आय स्रोत नहीं मिला। आयकर विभाग से पुष्टि हुई कि यह धन राशि अवैध नशे के कारोबार से अर्जित की गई थी।

अवैध कारोबार से हुई कमाई को यहां किया इन्वेस्ट

श्यामा रेसिडेंसी, अमेरी हाफा रोड: फ्लैट नंबर 307, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये।

सकरी हाफा रोड: 1785 वर्गफुट जमीन, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंश्योरेंस: 2 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी, जो मई 2023 से अगस्त 2023 के बीच खरीदी गई।

Next Story