Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh: 10 करोड़ की ठगी, मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर छत्तीसगढ़, झारखंड के लोगों से धोखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार...

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पुलिस ने ट्रेड एक्सपो यूएसए कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी के गिरोह ने अबतक के 5000 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी की थी।

Chhattisgarh: 10 करोड़ की ठगी, मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर छत्तीसगढ़, झारखंड के लोगों से धोखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ और झारखण्ड में ट्रेड एक्सपो यूएसए कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफतार किया है। आरोपी अरूण कुमार द्विवेदी दुबई, बांग्लादेश में चल रहे ठगी के नेटर्वक का संचालन करता था। साथ ही विदेशी सरगनाओं के साथ मिल कर ट्रेड एक्सपों यूएसए कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था। आरोपी का पूरा रैकेट 5000 से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है।

दरअसल, गरियाबंद राजिम थाना में 19 दिसम्बर को संतोष देवांगन ने राजाराम तारक, शरदचंद्र वर्मा, कमलेश साहू, यशवंत नाग एवं अरूण द्विवेदी के द्वारा ट्रेड एक्सपो यूएसए कंपनी में अधिक लाभांस देने का लालच देकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। थाना राजिम में अपराध क्रमांक 408/2024 धारा 420,34 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। जाँच के दौरान यह भी पता चला की उक्त ट्रेड एक्सपो यूएसए कंपनी के मुख्य सरगना अरूण द्विवेदी के खिलाफ सीआईडी रांची में भी झारखण्ड के 11 लोगों से 4,66,99,820 रूपये की धोखाधडी करने का अपराध पंजीबद्ध है। वहीँ, छत्तीसगढ़ के 94 लोगों से 5,53,73,000 कुल दस करोड़ बीस लाख बहत्तर हजार आठ सौ बीस रूपये जमा कराकर गबन किया गया। मामले में 409 भादवि0 की धारा भी जोड़ी गई।

जाँच के दौरान प्रार्थी एवं अन्य गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया व आरोपियों के बैंक खातों का डिटेल लेकर पूछताछ किया गया। आम जनता को कम समय में निवेश को दोगुना करने का लालच देकर फर्जी प्लेटफार्म पर अकाऊँट बनाया गया था। जिसमें प्रति-दिन के हिसाब से ब्याज दिखाकर भरोसा दिलाया जाता था। लेकिन निवेशक मुल रकम या ब्याज कुछ भी निकालने में असमर्थ रहा। इसी कारण ये धोखाधड़ी उजागर हुई। प्लेटफार्म पर बने अकाऊँट में ट्रेड डॉलर में किया जा रहा था। जो कि फर्जी तरीके से बने बैंक अकाऊंट से लिंक थे।

प्रकरण में पूर्व में शरदचंद्र शर्मा पिता स्व रिपुदमन शर्मा उम्र 50 वर्ष साकिन वुड आईलैंड कॉलोनी अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग, यशवंत कुमार नाग पिता स्व परसराम नाग उम्र 45 वर्ष साकिन पीपरछेड़ी थाना राजिम जिला गरियाबंद, कमलेश साहू पिता गोरेलाल साहू उम्र 34 वर्ष साकिन नयापारा उजियारपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली हाल मुकाम वार्ड नम्बर-1 श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाठापारा थाना भाठापारा जिला बलौदाबजार को 20. दिसम्बर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया था। अरूण द्विवेदी एवं अन्य आरोपी के साथ अपराध करना स्वीकार किया था। जिसके पश्चात् तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।

प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी अरूण द्विवेदी को 23 दिसम्बर को रीवा से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इस प्रकरण में अबतक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत साहू, थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक जयप्रकाश नेताम व साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी

अरूण कुमार द्विवेदी पिता स्व. लाल बिहारी उम्र 47 वर्ष निवासी कछुवारा पोस्ट बीड़ा थाना सेमरिया (म.प्र.)

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story