Chhangur Baba: कौन है छांगुर बाबा? धर्मांतरण नेटवर्क का निकला शातिर मास्टरमाइंड, 1500 महिलाओं को बनाया शिकार
Chhangur Baba Kaun Hai: बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से गिरफ्तार हुए छांगुर बाबा (Chhangur Baba) का असली चेहरा सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। वह कोई मामूली बाबा नहीं बल्कि एक संगठित और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैले धर्मातरण नेटवर्क का मास्टरमाइंड (Dharmantaran Ka Mastermind) निकला है। एटीएस की चांज में सामने आया कि छांगुर बाबा (Chhangur Baba) ने बीते सालों में करीब 1500 महिलाओं और लड़कियों का धर्मांतरण कराया, जिसमें विधवा, निः संतान, परित्यवक्ता और मानसिक रूप से कमजोर महिलाएं शामिल थी।

Chhangur Baba Kaun Hai: बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से गिरफ्तार हुए छांगुर बाबा (Chhangur Baba) का असली चेहरा सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। वह कोई मामूली बाबा नहीं बल्कि एक संगठित और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैले धर्मातरण नेटवर्क का मास्टरमाइंड (Dharmantaran Ka Mastermind) निकला है। एटीएस की चांज में सामने आया कि छांगुर बाबा (Chhangur Baba) ने बीते सालों में करीब 1500 महिलाओं और लड़कियों का धर्मांतरण कराया, जिसमें विधवा, निः संतान, परित्यवक्ता और मानसिक रूप से कमजोर महिलाएं शामिल थी।
कैसे करता था ब्रेनवॉश?
छांगुर बाबा (Chhangur Baba) महिलाओं को आश्रय, चमत्कारिक इलाज और मानसिक शांति के नाम पर अपने जाल में फंसाता था। पहले भरोसा जीतता , फिर धीरे-धीरे ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम कबूल करवाता। उसकी सबसे करीबी सहयोगी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन भी इस नेटवर्क का अहम हिस्सा थी। एटीएस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि इनके नेटवर्क, विदेशी फंडिंग और तकनीकी साजिशों की तह तक पहुंचा जा सकें।
अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और दावा नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा (Chhangur Baba) का नेटवर्क सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सिमीत नहीं था, बल्कि महाराष्ट्र और दुबई तक फैला हुआ है। वह भारत नेपाल सीमा पर दावा केंद्र बनाकर एक संगठित इस्लामी प्रचार नेटवर्क की योजना पर भी काम कर चुका था। विदेशों से फंडिंग की बात भी जांच एजेंसिंयों के संज्ञान में आई है।
आलीशान कोठी में मिले चौंकाने वाले सबूत
बलरामपुर स्थित छांगुर बाबा (Chhangur Baba) की कोठी किसी महल से कम नहीं थी। जब प्रशासन ने उसे जमींदोज किया, तो अंदर से उर्दु में पैक डेली यूज प्रोड्क्चस, दुबई से मंगाया गया स्पेनिश तेल, विदेशी दवाइयां , इत्र और इलेक्टॉनिक उपकरण बरामद हुए। कोठी में एक गुप्त कंट्रोल रूम भी था, जिससे पूरे परिसर के CCTV कैमरे मॉनिटर किए जाते थे।
बेडरूम बना ऑपरेशन रूम
छांगुर बाबा (Chhangur Baba) का बेडरूम भी किसी ऑपरेशन रूम से कम नहीं था। हर आने जाने वाले व्यक्ति की रिकॉर्डिंग होती थी। एटीएस को वहां से संवेदनशील दस्तावेज और संभावित डाटा बैकअप भी मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पहले से वांछित, 50 हजार का इनामी
छांगुर बाबा (Chhangur Baba) के खिलाफ पहले से गैर जमानती वारंट जारी था और वह 50,000 का इनामी अपराधी था। पुलिस ने इसे शनिवार को नीतू उर्फ नसरीन के साथ पकड़ा। इनसे पहले 8 अप्रैल को जमालुद्दीन और जमालुद्दीन के बेटे महबूब को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था।
सीएम योगी का कड़ा संदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर आजमगढ़ की सभा में तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नलरामपुर में एक जल्लाद को गिरफ्तार किया गया, जो बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करता था। ऐसे समाज और राष्ट्र विरोधि तत्वों को चकनाचूर किया जाएगा। कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर समाज की रक्षा की जाएगी।
आगे की कार्रवाई
छांगुर बाबा (Chhangur Baba) और नीतू रोहरा की रिमांड के दौरान सभी बड़ी खुफिया एजेंसियां, विदेशी संपर्कों, डिजिटल सबूतों और धर्मांतरण नेटवर्क की जड़ों को खंदाल रही है। मामले में फाइनेंशियल सहयोगी मोहम्मद अहमद खान की तलाश भी ताज हो गई है। यह पूरा मामला सिर्फ एक बाबा की करतूत नहीं, बल्कि धर्मांतरण के नाम पर चल रही बड़ी अतर्राष्ट्री साजिश की ओर इशारा करता है, जिसे अब योगी सरकार और एटीएस बेनकाब करने में जुटे हुए हैं।
