Kanpur Video Viral: ग्राहकों को चाट खिलाने को लेकर युद्ध, आपस में भिड़े दुकानदार, जमकर चले लाठी-डंडे
उत्तर प्रदेश के कानपुर से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां चाट और गुपचुप बेचने वाले दो दुकानदारों के बीच ग्राहकों को लुभाने को लेकर शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में हिंसक संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों ने न सिर्फ एक-दूसरे को जमकर कोसा बल्कि देखते ही देखते लाठी-डंडे उठा लिए।

Kanpur Video Viral: कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां चाट और गुपचुप बेचने वाले दो दुकानदारों के बीच ग्राहकों को लुभाने को लेकर शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में हिंसक संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों ने न सिर्फ एक-दूसरे को जमकर कोसा बल्कि देखते ही देखते लाठी-डंडे उठा लिए। इस पूरे घटनाक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे माहौल पूरी तरह बेकाबू हो गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जो अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
पढ़िए पूरा मामला
यह पूरी घटना घाटमपुर कस्बे के कूष्मांडा देवी मंदिर के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों दुकानदार नन्हे साहू और राजा साहू के बीच लंबे समय से ग्राहक को लेकर तनातनी चल रही थी। मामला बहस से शुरू होकर मारपीट तक जा पहुंचा। पहले सिर्फ पुरुष भिड़े, लेकिन कुछ ही देर में दोनों परिवारों की महिलाएं भी मोर्चा संभालते हुए लाठियों से हमला करने लगीं। वहीं इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बना लिया अब जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मामले की जांच जारी
इधर घटना की सूचना मिलते ही एक्शन में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। अपर पुलिस उप आयुक्त (ADCP) महेश कुमार ने बताया कि अपनी दुकान पर ग्राहकों को बुलाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने दोनों दुकानदारों नन्हे साहू और राजा साहू को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। अधिक चोटिल पक्ष की मेडिकल जांच के आधार पर केस दर्ज हुआ है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
