Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: छत्तीसगढ़ के स्कूल में चाकूबाजी की घटना: 9वीं के स्टूडेंट ने 10 के छात्र को मारा चाकू, छात्र की हालत नाजुक, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

CG School News: छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में नवमीं के छात्र ने 10वीं कक्षा के छात्र को चाकू मार दी है।

CG School News: छत्तीसगढ़ के स्कूल में चाकूबाजी की घटना: 9वीं के स्टूडेंट ने 10 के छात्र को मारा चाकू, छात्र की हालत नाजुक, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
X
By Radhakishan Sharma

CG School News: छत्तीसगढ़ के एक स्कूल से बुरी खबर सामने आ रही है। नवमीं के छात्र ने 10वीं कक्षा के छात्र को चाकू मार दी है। चाकूबाजी की घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। निजी अस्पताल में छात्र का इलाज चल रहा है।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ भाटापारा के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में वसंत पंचमी उत्सव के दौरान एक सनसनीखेज घटना सामने आई। 9वीं कक्षा के छात्र ने 10वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में उस वक्त दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब कैम्पस में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में 10वीं कक्षा का छात्र आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक और अन्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के बीच अचानक 9वीं कक्षा के एक छात्र ने चाकू निकालकर 10वीं के छात्र पर हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र आशुतोष को भाटापारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story