CG Raigarh News: पड़ोसी के घर मिली 7 साल की मासूम बच्ची की लाश, गले में थे चोट के निशान
CG Raigarh News: 7 साल की बच्ची की लाश मिली है। बच्ची अपने मामा के घर गई थी जहां मामा के पड़ोसी के घर बच्ची की लाश मिली। बच्ची के गले में चोट के निशान है, जिसके चलते उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

CG Raigarh News: रायगढ़। 7 साल के मासूम बच्ची की लाश पड़ोसी के घर में मिली है। बच्ची अपने मामा के घर गई हुई थी। मां के पड़ोसी के घर में बच्ची की लाश मिली है। बच्ची के गले में चोट के निशान है। वही मामा का पड़ोसी से विवाद भी चल रहा था। जिसके चलते आपसी रंजिश में हत्या की आशंका है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चितापाली गांव निवासी 7 साल की छात्रा लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा में स्थित कन्या आश्रम में रहकर दूसरी कक्षा में पढ़ाई करती थी। यही बालिका का मामा घर भी है। 17 नवंबर से बच्ची कन्या आश्रम से अपने मामा के घर आई थी। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां भी अपने मायके आई थी। इसकी वजह से बच्ची अपनी मां के साथ रहने के लिए कन्या आश्रम से अपने मामा के घर आकर रुकी थी।
कल मंगलवार की शाम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। देर तक जब बच्ची घर नहीं आई तब घर वालों ने बाहर निकल कर देखा तो बच्ची घर के बाहर नहीं मिली। इसके बाद बच्ची के मां मां और परिजन बच्चों की तलाश में जुट गए। देर शाम पता चला की बच्ची पड़ोसी लक्ष्मी प्रसाद राठिया के घर पर है। परिजन जब पड़ोसी के घर पहुंचे तो बच्चे बिस्तर में पड़ी हुई मिली, उसके गले पर चोट के निशान थे और उसकी जान जा चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। वही पड़ोसी पर निजी रंजिश के चलते बच्ची के हत्या का आरोप लग रहा है।
