Begin typing your search above and press return to search.

CG Pushpa-2: पुष्पा-2 की कमाई पर लूटेरों की नजर, सिनेमा हाॅल में धावा, गार्ड की पिटाई, फिर चाकू दिखाकर लूट ले गये कमाई का सारा पैसा...

Pushpa-2: भिलाई में पुष्पा-2 फिल्म की कमाई का सारा पैसा लूटेरे लूट कर ले गये। बदमाशों ने तड़के सुबह सिनेमा घर में धावा बोला और सुरक्षा में तैनात गार्ड से मारपीट कर लाॅकर की चाबी छीनकर मौके से फरार हो गये। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले है, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

CG Pushpa-2: पुष्पा-2 की कमाई पर लूटेरों की नजर, सिनेमा हाॅल में धावा, गार्ड की पिटाई, फिर चाकू दिखाकर लूट ले गये कमाई का सारा पैसा...
X
By Sandeep Kumar

CG Pushpa-2: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाॅल में गार्ड को बंधक बनाकर 1 लाख 30 हजार रुपये लूटकर लूटेरे फरार हो गये। घटना सोमवार तड़के की है। गार्ड ने पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। गार्ड नोहर देवांगन की शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने पुष्पा-2 फिल्म से हुये कलेक्शन की राशि को लाॅकर से निकालकर फरार हो गए। लूट की घटना के दौरान दो नाकाबपोश बदमाश थे।

जानकारी के मुताबिक, मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा में पुष्पा-2 लगी है। लगभग प्रदेश के सभी सिनेमा हाॅल हाउस फुल है। रविवार-सोमवार की रात मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा में रात दो बजे तक फिल्म चली। रात में सिनेमा को बंद कर गार्ड अपनी ड्यूटी दे रहा था। इसी दौरान सोमवार तड़के चार बजे बाइक सवार नाकाबपोश दो बदमाश वहां पहुंचे। दोनों ने गार्ड को चाकू दिखाकर उससे मारपीट की। इस दौरान एक बदमाश ने लाॅकर की चाबी गार्ड से मांगी और दो लाॅकर में रखे 1 लाख 30 हजार के आसपास नगदी लेकर गार्ड को बंधक बनाकर मौके से फरार हो गये।

सुबह सिनेमा हाॅल के कर्मचारी पहुंचे तब जाकर इसका खुलासा हुआ। गार्ड नोहर देवांगन ने पुरानी भिलाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने साथ सिनेमा हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गये। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस को कुछ फुटेज मिला है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

पुरानी भिलाई पुलिस ने NPG.NEWS को बताया कि मुक्ता सिनेमाघर में लूट की शिकायत मिली है। टॉकिज के मैनेजर दीपक कुमार ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराया है जिसमें दो युवक नजर आ रहे हैं। सक्यिोरिटी गार्ड नोहर देवांगन से भी पूछताछ की जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story