Begin typing your search above and press return to search.

CG Police: छुट्टी के दिन हरकत में PHQ, सुबह डीजीपी के अलर्ट से टूटी आईजी साहबों की नींद, ली इमरजेंसी मीटिंग, जानिए क्या था मसला

CG Police: आज कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन डीजीपी अरुण देव गौतम ने प्रदेश के सभी रेंज आईजी की अकस्मात मीटिंग बुलाई। सुबह सभी रेंज आईजी को मैसेज गया कि दोपहर 12 बजे से वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा डीजीपी मीटिंग लेंगे। 3 घंटे चली बैठक में चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने डीजीपी ने निर्देश दिए।

CG Police: छुट्टी के दिन हरकत में PHQ, सुबह डीजीपी के अलर्ट से टूटी आईजी साहबों की नींद, ली इमरजेंसी मीटिंग, जानिए क्या था मसला
X
By Radhakishan Sharma

CG Police: रायपुर। आज कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन डीजीपी अरुण देव गौतम ने प्रदेश के सभी आईजी की अकस्मात बैठक बुलाई। यह मीटिंग पहले से फिक्स नहीं थी। आज सुबह पुलिस हेडक्वार्टर से प्रदेश के सभी रेंज के आईजी साहबों को मैसेज गया कि दोपहर 12 बजे से डीजीपी साहब मीटिंग लेंगे जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी को शामिल रहना है। स्वतंत्रता दिवस की परेड और समारोह के बाद अगले दिन कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी थी। लिहाजा आईजी साहबों को आराम फरमाना था और थोड़ी देर से उठना था पर डीजीपी के मैसेज ने सभी को बिस्तर से बाहर आने को मजबूर कर दिया।

दोपहर 12 से डीजीपी अरुण देव गौतम की मीटिंग शुरू हुई। मीटिंग में एडीजी इंटेलीजेंस अमित कुमार भी मौजूद थे। कानून व्यवस्था पर बुलाई गई बैठक में प्रमुख मुद्दा प्रदेश से बढ़ रही चाकूबाजी पर रोक लगाने के प्रयासों को लेकर थी। बता दे कि चाकूबाजी की घटनाएं प्रदेश में बढ़ गई है। हाल ही में कवर्धा जिले में तलवार से हमला करने का वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। कवर्धा के अलावा कोरबा में भी चाकूबाजी की घटना हुई है। धमतरी जिले में बिना किसी विवाद सिर्फ नशे की झोंक में तीन युवाओं की हत्या आरोपियों ने कर दी। मृतकों में एक युवक की शादी एक दिन पहले तय हुई थी जिसकी खुशी में सभी लॉन्ग ड्राइव पर धमतरी गए थे। इस कांड के भी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही स्वतंत्रता दिवस की देर रात रायपुर में आरोपियों ने एक युवक को घर से बाहर निकाल चाकुओं से गोद युवक की हत्या कर दि गई ।

सूबे की गली–मोहल्लों के पान ठेलों,किराना दुकानों,जनरल स्टोरों में आसानी से चाकू बिक रहे है। ई-कॉमर्स साइट से भी ऑनलाइन चाकू आसानी से मंगवाए जा रहे हैं। जिस पर कोई प्रभावी नियंत्रण पुलिस का नहीं है। जिसके चलते हाईकोर्ट ने इसे संज्ञान लिया है। चाकूबाजी रोकने के लिए क्या प्रयास किया जा रहे हैं इसके लिए बिलासपुर एसपी, बिलासपुर रेंज आईजी के अलावा डीजीपी, होम सेकेट्री और मुख्य सचिव का व्यक्तिगत शपथ पत्र अदालत ने मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को रखी गई है।

इससे पहले ही अचानक आज छुट्टी के दिन डीजीपी ने सुबह-सुबह सभी आईजी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग में उपस्थित रहने का आदेश दे दिया। दोपहर 12:00 बजे शुरू हुई मीटिंग दोपहर 3:00 बजे तक चली। यह फटकार के मीटिंग ना होकर एक विचार विमर्श की मीटिंग थी। जिसमें डीजी और एडीजी इंटेलिजेंस ने क्राइम का ग्राफ काम करने पर आईजी साहबों से विचार विमर्श किया और उनसे मशवरा भी लिया। मीटिंग का महत्वपूर्ण बिंदु चाकूबाजी था। डीजीपी ने चाकू बाजी पर रोक लगाने के सख्त निर्देश सभी आईजी को दिए। चाकूबाजी पर रोक किस तरह लगाई जा सकती है इस पर चर्चा भी की। चाकूबाजी की घटनाओं में कमी लाने की तरफ फोकस करने के निर्देश डीजी और एडीजी ने दिए।

चाकूबाजी के अलावा जनता के बीच पुलिस की प्रभावी मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि उनके रेंज में राजपत्रित अधिकारी भी फील्ड में निकले और जनता के बीच उपस्थिति दर्ज करवाए। बिना परमिट चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने, नशे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए।

Next Story