Begin typing your search above and press return to search.

CG Patwari Arrested: घूसखोर पटवारी गिरफ्तार: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया...

CG Patwari Arrested: छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी किसान से जमीन के काम के एवज में 8 हजार की रिश्वत ले रहा था।

CG Patwari Arrested: घूसखोर पटवारी गिरफ्तार: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया...
X
By Sandeep Kumar

CG Patwari Arrested: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी किसान से जमीन के सीमांकन के एवज में रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार पटवारी का नाम हेमंत कुजूर है।

दरसअल, पीड़ित राजेश पटेल निवासी परसडीहा जनपद पंचायत ने अपनी निजी भूमि के सीमांकन के लिए राजस्व हल्का पटवारी हेमंत कुजूर के पास आवेदन किये थे। पटवारी हेमंत कुजूर ने सीमांकन के बदले में 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने दो हजार की पहली किस्त दी और शेष 8 हजार की किस्त के लिए तहसील कार्यालय के सामने बुलाया गया। चूँकि पीड़ित आरोपी पटवारी को पैसे नहीं देना चाहता था, बल्की पटवारी को रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था। इसी वजह से उसने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी की टीम ने मामले की जांच कर आरोपी पटवारी को पकड़ने के लिए ट्रैप आयोजित किया।

आज (4 अप्रैल) को पीड़ित 8 हजार की दूसरी किस्त लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा। यहां पर पटवारी हेमंत कुजूर से मुलाकत हुई और 8 हजार नगदी देने लगा। इसी दौरान एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा गया।

एसीबी के द्वारा पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story