Begin typing your search above and press return to search.

CG News: शिक्षक पर FIR: स्कूल में मारपीट से आहत छात्रा ने कर ली थी सुसाइड, सरकारी स्कूल के शिक्षक समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज

CG News:–निजी स्कूल की 15 वर्षीया नौवीं की छात्रा से स्कूल के प्राचार्या के सरकारी शिक्षक पति ने स्कूल में सार्वजनिक तौर पर मारपीट की। मारपीट से आहत छात्रा ने घर आकर फांसी लगा ली। शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वही अब पुलिस ने भी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

CG News: शिक्षक पर FIR: स्कूल में मारपीट से आहत छात्रा ने कर ली थी सुसाइड, सरकारी स्कूल के शिक्षक समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज
X

CG News

By Radhakishan Sharma

Bilaspur बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम नेवसा स्थित निजी स्कूल में नौंवी पढ़ने वाली छात्रा पूनम रजक ने सितंबर माह में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद परिजन ने छात्रा से स्कूल में मारपीट का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। साथ ही सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक रमेश साहू पर भी आरोप लगाए।

शिक्षा विभाग की ओर से मामले की जांच कराई गई। इसमें सरकारी स्कूल के टीचर की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग जांच के बाद शिक्षक और अन्य के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जुर्म दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों का नाम छुपा रही है।

रतनपुर क्षेत्र के ग्राम नेवसा में रहने वाली 15 वर्षीया पूनम रजक गांव के ही सीता देवी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में नौंवी कक्षा पढ़ती थी। छात्रा 22 सितंबर को स्कूल गई थी। इस दौरान स्कूल के प्राचार्या की शह पर उनके पति ने छात्रा से ग्यारहवीं कक्षा के छात्र से कथित तौर पर दोस्ती का आरोप लगा पूरे स्कूल के सामने घसीट कर मारपीट की थी।

रमेश साहू सरकारी स्कूल के शिक्षक है। घटना से छात्रा आहत और अपमानित महसूस कर रही थी। मारपीट के दौरान स्कूल की प्राचार्य मौके पर मौजूद थी पर उन्होंने भी अपने पति द्वारा की जा रही मारपीट रोकने की कोशिश नहीं की। स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा शाम पांच बजे घर पहुंची। इसके कुछ ही देर बाद उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली।

छात्रा की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। इधर छात्रा के साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने गांव में बताया कि 22 सितंबर को किसी बात को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल की मौजूदगी में एक शिक्षक और स्कूल संचालक के भाई रमेश साहू ने छात्रा से मारपीट की थी। इसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे।

इधर डीईओ ने भी मामले की जांच के निर्देश दिए थे। शिक्षा विभाग की जांच के दौरान पता चला कि सरकारी स्कूल के शिक्षक रमेश साहू का भाई निजी स्कूल चलाता है। रमेश की पत्नी ही स्कूल की प्रिसिंपल भी है। रमेश साहू सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाए निजी स्कूल में ज्यादा ध्यान देेता है। घटना के दिन भी वह अपने स्कूल में होने के बजाए निजी स्कूल में था।

जांच के बाद रमेश साहू को निलंबित कर दिया। वहीं शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट में स्कूल के सीसीटीवी फुटेज आदि जप्त किए गए और अन्य विद्यार्थियों का बयान लिया जिसमें शिक्षक रमेश साहू द्वारा मारपीट की पुष्टि हुई।

दूसरी तरफ पुलिस मर्ग जांच के बहाने 2 महीने से मामले को लटका कर रखी थी और अपराध दर्ज नहीं कर रही थी। इधर शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक को जब दोषी पाते हुए निलंबित किया गया तब मर्ग जांच के आधार पर पुलिस ने भी मंगलवार को छात्रा की मौत के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। अपराध दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस की ओर से आरोपित का नाम छुपाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नाम सार्वजनिक किए जाने पर आरोपित फरार हो सकते हैं। वहीं, घटना के 24 घंटे बीत जाने पर भी पुलिस की ओर से आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

Next Story