CG News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खेत में चोरी, पुलिस ने दुकानदार समेत दो को पकड़ा
CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के खेत में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का माल भी जब्त किया है। घटना पाटन थाना क्षेत्र की है।

CG News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खेत में हुई चोरी को पुलिस ने सुलझा लिया है। दो चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि अकेले ही उसने कई खेतों में चोरी की थी। पकड़े गये चोर का नाम मनोहर मारकंडे और चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदार का नाम देवेन्द्र देवांगन है।
दरअसल, 31 जनवरी को मोहन लाल जांगड़े 57 वर्ष निवासी सिकोला थाना पाटन ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया था कि 30-31 जनवरी की रात किसी अज्ञात चोर के द्वारा ग्राम सिकोला खार से पम्प का केबल वायर काटकर कॉपर, सब्बल व ड्रम चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी पाटन के नेतृत्व में जाँच शुरू की। इसी बीच पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम रूही से एक संदिग्ध मोटर सायकल सीजी 04 पीएल 4279 को रोक गया। चेक करने पर मोटर सायकल के डिक्की के अंदर हथौड़ी, पेंचिस, आरी पत्ती रखा हुआ मिला। संदेही को थाना लाकर उससे बारिकी से पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ग्राम कुरूदडीह स्थित खेत, झीट, अहिवारा, कापसी, भाठागांव, महुदा के खेतों में लगे केबल वायर की चोरी करने की बात स्वीकार किया।
आरोपी ने बताया कि चोरी के माल को रायपुर व्यापारी देवेन्द्र देवांगन को बेच दिया था। आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल, हथौड़ी, पेंचिस, आरी पत्ती एवं कापर तार बिक्री की बिक्री नगदी 500 रूपये जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी व्यापारी देवेन्द्र देवांगन 30 वर्ष साकिन मठपारा थाना टिकरापारा को भी गिरफ्तार किया। आरोपी दुकानदार ने बताया कि मनोहर मारकंडे से 4-5 बार पुरानी तांबा पीतल खरीदी किया था। आरोपी के दुकान से पुरानी तांबा 10 किलो जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।