Begin typing your search above and press return to search.

CG News: मध्यप्रदेश की शराब लाकर गांव में बेच रहा था सीजी का युवक, पुलिस ने घर में मारी रेड, भारी मात्रा में देशी-अंग्रेजी शराब जब्त

CG News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने अवैध शराब तस्कर पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

CG News: मध्यप्रदेश की शराब लाकर गांव में बेच रहा था सीजी का युवक, पुलिस ने घर में मारी रेड, भारी मात्रा में देशी-अंग्रेजी शराब जब्त
X
By Sandeep Kumar

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में भारी मात्रा में एक घर से पुलिस ने अवैध देशी-विदेशी शराब जब्त की है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर बेच रहा था।

दरअसल, जिले में अवैध शराब तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इस के तहत थाना चिल्फ़ी पुलिस की टीम ने दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है।

मुखबिर से मिली सूचना पर आज ग्राम बेंदा में छापा मारकर आरोपी छोटेलाल धुर्वे निवासी ग्राम बेंदा के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया। कुल 40 पेटी (359.280 बल्क लीटर) अवैध शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,95,200 है, ज़ब्त की गई। इसमें 20 पेटी (1000 नग) देशी प्लेन मदिरा, 10 पेटी (500 नग) जीनियस व्हिस्की, 2 पेटी (48 नग) पावर केन बियर, 2 पेटी (24 नग) पावर कुल बियर, 1 पेटी (48 नग) इम्पीरियल ब्लू, 1 पेटी (48 नग) मैजिक मोमेंट, 1 बोरी (100 नग) मेकडावल नं.01 रम और 1 बोरी (81 नग) देशी प्लेन शराब शामिल है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि “कबीरधाम पुलिस का सीधा संदेश है कि अवैध कारोबारियों के दिन अब लद चुके हैं। कानून से खिलवाड़ करने वालों के लिए जेल का दरवाज़ा हमेशा खुला है। ऐसी हरकत करने वालों को किसी भी हाल में बख़्शा नहीं जाएगा और जिले की फिज़ा को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों का यही अंजाम होगा।”

इस अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर सायबर प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि बीरबल साहू आर. मो इरफ़ान, हरजेंद्र रात्रे, अजय चंद्रवंशी, मोहित काठले, पप्पू पनागर शिव नारायण साहू, अमन वाहने मनोज धुर्वे. के नेतृत्व में टीम ने सराहनीय कार्य किया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story