CG News: झाड़-फूंक के नाम पर दुष्कर्म, बीमार बच्ची को ठीक करने मां ने बुलाया था बैगा, आरोपी ने नर्सरी के अंदर दिया घटना को अंजाम...
CG News: छत्तीसगढ़ में झाड़-फूंक के नाम पर दुष्कर्म करने वाले बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घटना के संबंध में किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी।

CG News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शर्मनाक घटना सामने आई है। बेटी की बीमारी को ठीक करने बुलाये बैगा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने झाड़-फूंक के नाम पर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी तक दी। डरी सहमी नाबालिग बालिका ने हिम्मत जुटाकर घटना की जानकारी अपनी मां को बताई और इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पीड़िता की शिकायत को एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल संज्ञान में लिया और आरोपी बैगा को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
जानिए घटनाक्रम
शिकायतकर्ता महिला ने 24 दिसम्बर को थाना नंदिनी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि नाबालिक बेटी तबियत ख़राब थी। महिला ने 22 दिसम्बर को परसबोड़ बेमेतरा निवासी बाडू बैगा को झाड़़फूंक कराने अपने घर बुलाई थी। झाड़़फुक करने के बाद नींबू को लेकर फेंकने जाने बोलकर बैगा पीड़िता को अपने साथ घर से थोड़ी दूर लगे नर्सरी के अंदर ले गया। आरोपी ने डरा धमका कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिया।
महिला की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 345/2025 64(2)(1),351(3) BNS, 6 Pasco act कायम कर जाँच में लिया गया। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपी की पड़ताल शुरू की।
प्रकरण की जाँच के दौरान आरोपी परमेश्वर बघेल उर्फ बाडू बैगा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया। आरोपी को आज 25 दिसम्बर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
गिरफ्तार आरोपी
परमेश्वर बघेल उर्फ बाडू बैग उम्र 25 साल निवासी परसबोड़ थाना साजा जिला बेमेतरा
