Begin typing your search above and press return to search.

CG News: हनी ट्रैप में फंसाया फिर किया अपहरण, 17 लाख की मांगी फिरौती, जानिए फिर क्या हुआ?

युवक को हनी ट्रैप में फंसाया, फिर अपहरण कर घर वालों को फोन कर 17 लाख रुपए की फिरौती मांगी। रुपए नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने 6 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया है।

CG Honey Trap News: हनी ट्रैप में फंसाया फिर किया अपहरण,
X

CG Honey Trap News

By Radhakishan Sharma

जांजगीर। जांजगीर क्षेत्र में एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। सायबर सेल और थाना जांजगीर की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सुरक्षित छुड़ाकर परिजनों को सौंपा। मामले में एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जांजगीर जिले के बंसतपुर में रहने वाले बुधराम साहू ने 12 जून की शाम थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा किशन साहू घूमने निकला था। रात आठ बजे उनके मोबाइल पर किशन के मोबाइल से कॉल आया, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि उसका बेटा एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। वीडियो बना लिया गया है और उसे छुड़ाने के लिए 17 लाख रुपये लेकर कोरबा रोड स्थित पहरिया के आगे बुलाया गया। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि रकम नहीं देने पर बेटे की हत्या कर दी जाएगी। फोन पर युवक के साथ मारपीट और गाली-गलौज की आवाजें सुनाई दीं। शिकायत मिलते ही एसपी विजय कुमार पाण्डेय, एएसपी उमेश कुमार कश्यप ने थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी और सायबर सेल प्रभारी सागर पाठक को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

साइबर सेल की टीम ने लोकेशन ट्रेस कर टीम ने पहरिया के आगे खेतों में स्थित एक बोर के मकान में दबिश दी और आरोपी अभय कुमार सूर्यवंशी (22) निवासी कुलीपोटा थाना जांजगीर को मौके से गिरफ्तार कर अपहृत किशन साहू को मुक्त कराया। पूछताछ में अभय ने बताया कि उसने महिला साथी आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू (26), निवासी वैगिनबंधान भोजपुर चांपा के साथ मिलकर युवक को पहले व्हाट्सएप पर फंसाया और फिर बहला-फुसलाकर बुलाया। वहां उसे बंदी बना लिया गया और फिरौती की मांग की गई। महिला आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और अपहृत युवक का मोबाइल भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(2) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया।

Next Story