CG News: हत्या का आरोपी जेल से छूटा और फिर चला गया जेल: कार सवार से लूट का प्रयास: आदतन बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
CG News: हत्या का आरोपी जेल से छूटने के बाद कार सवार से लूट का प्रयास करते हुए आतंक मचा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे जेल दाखिल किया है।

CG News: बिलासपुर। महाराणा प्रताप चौक के पास फ्लाईओवर पर कार सवार को रोककर मारपीट और लूट के प्रयास करने वाले आदतन बदमाश को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। साथ ही थाने में उसकी जमकर क्लास लेते हुए कान भी पकड़वाए गए। इसके बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
रायपुर जिले के तिल्दा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैकुंठ में रहने वाले दुर्गेश तिवारी ने मारपीट की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार को अपने साथियों सूर्यप्रकाश शाह, विवेक शाह को साथ लेकर कार से कोरबा जा रहे थे। रात करीब 9.30 बजे वे महाराणा प्रताप चौक फ्लाई ओवर पर पहुंचे थे। इसी दौरान बुलेट सवार तारण निर्मलकर ने अपनी बाइक कार के सामने अड़ा दी। जब दुर्गेश ने बाइक हटाने के लिए कहा तो उसने कार सवार से रुपये की मांग करते हुए गाली-गलौज की। साथ ही उनकी कार के बोनट को मुक्के से मारकर पिचका दिया। उसने कार की चाबी निकालकर फेंक दिया। दुर्गेश के गले से सोने की चेन निकालने की कोशिश की। इसमें चेन टूट गया। वह जेब में हाथ डालकर रुपये निकालने का प्रयास कर रहा था। वहीं पर खड़ा युवक उसे उकसा रहा था। जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो बाइक सवार भाग निकला।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2) और 119(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
हत्या का भी आरोपी रहा है
मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तरण निर्मलकर हत्या का भी आरोपी रहा है। इस मामले में वह जेल में था। जेल से छूटने के बाद भी उसकी आपराधिक हरकतें खत्म नहीं हो रही है। उसके खिलाफ 10 वर्ष से अधिक की सजा की धाराओं में अपराध कायम कर उसे जेल भेजा गया है।
