Begin typing your search above and press return to search.

CG News: गुस्साए ग्रामीणों ने NH किया जाम: हत्या के मामले में कलेक्टर से मिलने जा रहे थे ग्रामीण, पुलिस ने रोका तो हाईवे पर कर दिया जाम...

CG News: मासूम की हत्या के मामले में ग्रामीण कलेक्ट्रेट अपनी शिकायत लेकर जा रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी की मां भी हत्या में शामिल है. पर पुलिस उसे बचा रही है। इसके अलावा आरोपी के परिजन पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां दे रहे हैं। जानकारी लगने पर पुलिस ने ग्रामीणों को गांव के बाहर ही रोक लिया। जिस पर नाराज नेशनल हाईवे पर धरना देकर चक्काजाम कर दिया। धरने की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर किसी तरह ग्रामीणों को समझाइश धरना खत्म करवाया।

CG News: गुस्साए ग्रामीणों ने NH किया जाम
X

Angry Villagers Blocked NH

By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। मासूम की हत्या के मामले में आरोपी के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर आफिस जा रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि हत्यारे युवक की मां भी इस हत्या में शामिल थी। पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत करने जा रहे थे। इसकी भनक लगते ही रतनपुर पुलिस की टीम ने गांव के पास ही हाईवे पर लोगों को रोक लिया। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पूरे मामले की जांच और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण घर लौटे।

रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी में रहने वाले संजय सूर्यवंशी और कल्पना सूर्यवंशी का 13 वर्षीय पुत्र चिन्मय सूर्यवंशी रतनपुर स्थित स्कूल में पढ़ता था। 31 जुलाई की शाम करीब 4.30 बजे वह घर से निकला था। इसके बाद वह देर रात तक लौटकर नहीं आया। 15 दिन बाद 14 अगस्त को बालक का शव गांव के ही सरकारी स्कूल के एक कमरे में मिला। पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में गांव में ही रहने वाले छत्रपाल सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक फिलहाल जेल में है। इधर परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या में आरोपी की मां भी शामिल है. पुलिस ने उसे आरोपी नहीं बनाया। इसके अलावा युवक के रिश्तेदार पीड़ित परिवार के लोगों को केस वापस लेने की धमकियां दे रहे हैं। साथ ही आरोपी के पूरे परिवार को इस पूरे मामले की जानकारी थी। इसके बाद भी उन्होंने आरोपी को बचाने का प्रयास किया।

आरोपी को बचाने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी मांग लेकर ट्रैक्टर में कलेक्टोरेट जा रहे थे। वे कलेक्टर के पास अपनी बात रखना चाहते थे। इसकी भनक लगने पर रतनपुर पुलिस की टीम ने गांव के लोगों को हाईवे पर रोक लिया। इससे नाराज लोगों ने सड़क पर धरना दे दिया। नेशनल हाईवे पर धरने के कारण हाईवे जाम हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष अपने हाथों में मां की पुकार बच्चे को न्याय दो,अपराधी को फांसी दो के पंपलेट थे।

इधर हाईवे पर जाम की सूचना पर एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा और कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने परिजनों को समझाईश दी। साथ ही मामले में आरोपी को सजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Next Story