Begin typing your search above and press return to search.

CG News: एक माह में गांजा, हेरोईन, अफीम समेत 84.77 लाख का माल जब्त, 32 प्रकरण में 78 आरोपी गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पिछले एक माह में नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 32 मामलों में 78 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

CG News: एक माह में गांजा, हेरोईन, अफीम समेत 84.77 लाख का माल जब्त, 32 प्रकरण में 78 आरोपी गिरफ्तार
X
By Sandeep Kumar

CG News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछले एक माह में 32 प्रकरणों में नशे का अवैध व्यापार करने वाले 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इन आरोपियों के पास से 84.77 लाख का माल बरामद किया गया है। जब्त माल में गांजा, हेरोईन, नशीली दवाई, अफीम शामिल है।

नीचे देखें 1 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक हुई कार्रवाई

गांजा के 22 प्रकरण में 25 आरोपी गिरफ्तार, 438.748 किलाग्राम गांजा जब्त।

हेरोईन के 3 प्रकरण में 33 आरोपी गिरफ्तार, मोहन नगर थाने में 246 ग्राम चिट्टा के साथ अभी तक कुल 30 आरोपी गिरफ्तार हुये है।

नशीली दवाई के प्रकरण में 28436 टैबलेट्स एवं कैप्सूल पकड़ा गया। 16 सितम्बर को एनडीपीएस के 17 प्रकरणों में 19 आरोपी को पकड़ा गया।

वहीं, एनडीपीएस के तस्करी में उपयोग 72 वाहनों के राजसात कर एमएसटीसी वेबसाईट के माध्यम से नीलामी की कार्रवाई की गई।


जिला पुलिस दुर्ग द्वारा 1 सितंबर 2025 से विशेष अभियान विश्वास चलाकर नशाखोरी में लिप्त नशा की तस्करी में लिप्त तस्करों एवं विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के तहत लगभग 84.77 लाख रुपए के नशीली दवाएं एवं टैबलेट्स तथा गांजा एवं चिट्टा पकड़ा गया है।

थाना कुम्हारी में एक कंटेनर में तस्करी करते हुए 388 किलोग्राम गांजा पकड़ा तथा उनके साथ महाराष्ट्र के दो अंतर्राज्यीय तस्कर एवं ड्राइवर पकड़े गए। इसी तरह पंजाब के चार तस्करों के साथ 246 ग्राम चिट्टा थाना मोहन नगर क्षेत्र में पकड़ा गया और उसके गैंग में शामिल छोटे बड़े सभी विक्रेताओं को 30 की संख्या में पकड़ा गया है। इस प्रकरण में आगे भी गिरफ्तारी होना संभावित है।

पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर एक ही दिन में एनडीपीएस के 17 प्रकरण में 19.531 किलोग्राम गांजा तथा 106 नग टैबलेट्स/सीरप पकड़ा गया। साथ ही नशीली दवाओ एवं सिरींज के लिए भी पुलिस की टीम लगातार लगी रही तथा कुख्यात तस्कर वैभव खंडेलवाल से हजारों की संख्या में अल्प्राजोरम के टैबलेट बरामद किया गया।

थाना दुर्ग कोतवाली में 10000 से ज्यादा नशीले दवाओ के टैबलेट एक साथ बरामद किए गए उक्त पूरी कार्रवाई एएसीसीयू के स्टाफ एवं थाना की टीमों द्वारा किया गया है।

जब्त सामानों का नष्टीकरण

01 सितम्बर को 239 मामलों में लगभग 1620.490 कि0ग्रा0 गांजा, हेराईन 277.29 ग्राम ब्राउन शुगर 214.398 ग्राम एवं 273776 नग नशीली दवाईयों का नष्टीकरण किया गया...


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story