Begin typing your search above and press return to search.

CG News: छत्तीसगढ़ में अश्लील डांस ने मचाया बवाल: पुलिस ने डांसर को किया गिरफ्तार, इनकी हो रही तलाश

Chhattisgarh Me Ashlil Dance: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उरमाल गांव में अश्लील डांस ने पूरे प्रदेश में बवाल मचा दिया है। राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के बाद अब पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी सिलसिले में वीडियो के आधार पर अश्लील डांस करने वाली डांसर को गिरफ्तार किया है। आयोजक सहित अन्य की तलाश पुलिस कर रही है।

CG News: छत्तीसगढ़ में अश्लील डांस ने मचाया बवाल: पुलिस ने डांसर को किया गिरफ्तार, इनकी हो रही तलाश
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh Me Ashlil Dance: रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उरमाल गांव में अश्लील डांस ने पूरे प्रदेश में बवाल मचा दिया है। राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के बाद अब पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी सिलसिले में वीडियो के आधार पर अश्लील डांस करने वाली ओड़िशा की एक डांसर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डांसर को ओड़िशा के जाजपुर जिले से गिरफ्तार किया है। आयोजक सहित अन्य की तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम से पहले डांसर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया था। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। कार्यक्रम के बाद जब प्रदेशभर में अश्लीलता को लेकर बवाल मचा तब पुलिस सक्रिय हुई। तकनीकी साक्ष्यों और लोकेशन के आधार पर देवभोग पुलिस की टीम ने ओडिशा से डांसर को गिरफ्तार किया।

गरियाबंद जिले में ऑर्केस्ट्रा की डांसरों ने कार्यक्रम में अश्लील डांस किया था। लड़कियों ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी थी। डांसर भीड़ के बीच अर्धनग्न होकर नाचती रहीं। मंच पर कपड़े उतारकर पब्लिक को प्राइवेट पार्ट्स दिखाती रहीं। कार्यक्रम में मौजूद SDM तुलसी दास मरकाम और पुलिसकर्मी पैसे लुटाते रहे। भीड़ के बीच लोग लगातार VIDEO भी बनाते नजर आए।

SDM तुलसी दास मरकाम की मौजूदगी में अश्लील डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य सरकार की नाराजगी सामने आई। सरकार की नाराजगी सामने आते ही गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने SDM तुलसी दास मरकाम को एसडीएम के पद से हटािते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। कलेक्टर की सख्ती के बाद पुलिस ने आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

सूरजपुर जिले भी सामने आया था ये मामला

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस से छत्तीसगढ़ में बवाल थम भी नहीं पाया था कि उत्तर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से अश्लील डांस का मामला सामने आ गया। साेशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सीएफ सरगुजा ने डिप्टी रेंजर और फारेस्ट गार्ड में संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया है।

मंत्री नेताम के विवादित बोल

कुमेली रेस्ट हाउस में बार बालाओं के ठुमकों का वीडियो वायरल होने को लेकर जब पत्रकारों ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम से सवाल पूछा तो इसे गंभीरता से लेने की बजाय हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया। मंत्री नेताम ने कहा, कला तो विविध क्षेत्र की कला ही है। अगर रेस्ट हाउस में भी कला जागृत हो जा रही है, तो क्या कहेंगे? मंत्री नेताम पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के घर के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

मंत्री नेताम ने आगे कहा कि कला का क्षेत्र बहुत विस्तृत होता है। इसमें केवल धार्मिक भजन या सीता राम नाम का जाप ही शामिल

नहीं है। उन्होंने धार्मिक आयोजनों, स्कूलों और सामाजिक कार्यक्रमों में होने वाले नृत्य का उदाहरण देते हुए रेस्ट हाउस के इस आयोजन को भी कला से जोड़ दिया।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story