Begin typing your search above and press return to search.

CG News: छत्तीसगढ़ की सोनम: पहले पिलाई शराब; फिर प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

CG News:– सोशल मीडिया में चर्चित सोनम रघुवंशी जैसा मामला सामने आया है। कोंडागांव जिले में महिला का अपने ही पति के दोस्त से अफेयर था। पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिल पति को जंगल ले गई। यहां उसे पहले शराब पिलाकर नशे में धुत्त कर दिया फिर क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।

CG News: छत्तीसगढ़ की सोनम: पहले पिलाई शराब;  फिर  प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या
X
By Radhakishan Sharma

Kondgaon कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भी सोनम रघुवंशी जैसा मामला सामने आया है। अवैध प्रेम संबंध के चलते महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जंगल ले गई. पहले जमकर शराब पिलाया और फिर नशे में धुत्त होने पर उसके सिर में क्रिकेट बैट से लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सबूत छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बारिश के चलते शव जल नहीं पाया और मृतक की शिनाख्त हो गई। इस सनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी रवीना नागरची और उसके प्रेमी विदेश मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त क्रिकेट बैट को भी बरामद कर्ज कर लिया गया है। इस घटना को लोग सोशल मीडिया में राजा रघुवंशी और सोनम के केस से जोड़कर देख रहे हैं। घटना माकड़ी थाना क्षेत्र की है।

30 जून को मग़ेदा जंगल पाउरवेल उड़ीसा जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक अज्ञात पुरुष का 100 संदिग्ध अवस्था में अधजली हालत में बरामद हुआ था। पुलिस ने माकड़ी थाने में मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना में मिले तथ्यों के आधार पर हत्या का मामला मान हत्या का अपराध दर्ज किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी वाय अक्षय कुमार ने एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल और रूपेश कुमार के मार्गदर्शन तथा नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित कर विभिन्न पहलुओं पर तकनीकी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांच करने के निर्देश दिए थे।

मृतक के पेट की जेब से एक जली हुई पीले रंग का एंटी रैबिस अस्पताल पर्ची मिला था। जिसमें नाम धर्मवीर उम्र 33 वर्ष निवासी नाथम अंकित था। मृतक के पास से मिले पर्ची के आधार पर तमिलनाडु के धर्मपुरी अस्पताल से संपर्क किया गया। अस्पताल में मृतक ने अपनी व्यक्तिगत जानकारी और मोबाइल नंबर दर्ज कराया था। पत्तासाजी कर मोबाइल नंबर के आधार पर उसके मालिक से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक का स्वास्थ्य खराब होने से मृतक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसे उसका मित्र विदेश मरकाम उर्फ लंबू 27 जून को डिस्चार्ज करवा कर अपने साथ ले गए हैं जिसके बाद उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अस्पताल से यह भी जानकारी मिली कि मृतक धर्मवीर नेताम धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र के नगरी का रहने वाला है और उसकी पत्नी रवीना नागरची भी धमतरी में ही रहती है। पुलिस ने धमतरी पहुंचकर मृतक की पत्नी रवीना नागरची एवं अन्य परिजनों से संपर्क कर फोटो दिखाया। उन्होंने भी अज्ञात शव की शिनाख्त धर्मवीर नेताम के रूप में की।

पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई और क्षेत्र के सभी उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया और मोबाइल टावर डेटा का विश्लेषण किया। जिसमे हजारों नम्बरों के मुव्हमेंंट गतिविधियों का अवलोकन करने के पश्चात् कुछ नम्बरों की संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर चिन्हांकित किया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संदिग्ध नम्बरों की पहचाना एवं पूछताछ हेतु अनेकों जगह टीम रवाना किया गया इसी दौरान घटना स्थल के मोबाईल टावर डाटा का अवलोकन पर विदेश मरकाम का मोबाईल सम्भावित घटना के समय में घटना स्थल पर होना ज्ञात हुआ। जिससे विदेश मरकाम की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई तथा विदेश मरकाम और रवीना के बीच अत्याधिक बातचीत होना पाया गया, जो कि संदिग्ध होने पर लगातार निगरानी में रखा गया। उनके मोबाईल डाटा का अवलोकन पर पाया गया कि घटना के पश्चात विदेश मरकाम के द्वारा लगातार अपना लोकेशन व मोबाईल नम्बर चेंज किया जा रहा था। इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि विदेश मरकाम तमिलनाडू से वापस कोण्डागांव की ओर आ रहा है तब थाना माकड़ी एवं सायबर टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर विदेश मरकाम को कोण्डागांव बस स्टैण्ड से पकड़ा गया।

पूछताछ में कबूली मृतक की पत्नी से अवैध संबंधों के चलते की हत्या:

विदेश मरकाम को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तब पहले हुआ पुलिस को गुमराह करता रहा और अलग-अलग कहानियां सुनाता रहा। बार-बार बयान बदलने से उस पर संदेह हुआ और जब उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसकी और मृतक की पत्नी रवीना के बीच प्रेम संबंध थे। तथा मृतक धर्मवीर को अपनी पत्नी और उसके अवैध संबंधों की जानकारी लग गई थी। मृतक धर्मवीर द्वारा लगातार अपनी पत्नी रवीना को इस बात को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित करता था। जिससे परेशान होकर दोनो ने मिलकर धर्मवीर को मारने का प्लान बनाया था।

रास्ते भर पिलाई शराब फिर जंगल ले जाकर कर दी हत्या:

27 जून 2025 को मृतक धर्मवीर का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी रवीना के कहने पर पूर्व नियोजित हत्या के प्लान को अंजाम देने के लिये विदेश मरकाम धरमपुरी तमिलनाडू जाकर उसे अपने साथ लेकर नगरी आने के लिये रवाना हुए इस दौरान मृतक धर्मवीर को रास्ते की जानकारी न हो यह सोचकर अलग-अलग स्थानों पर शराब पिलाया और नगरी न ले जाकर उसे उड़ीसा के रायघर लेकर पहुंचा जहां धर्मवीर को मारने के लिये एक क्रिकेट बैट और शव की पहचान छुपाने एवं जलाने के लिये वही से 02 लीटर पेट्रोल तथा माचिस खरीदा तथा रायघर से पूर्व नियोजित मगेदा के जंगलों में ले जाकर उसे पुनः शराब पिलाकर पास में रखे क्रिकेट बैट से उसके सिर पर लगातार वार कर हत्या कर दिया, जिसके पश्चात् पास में रखे पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया परन्तु उस दौरान अत्याधिक बारिश होने की वजह से जल नही पाया। मगेदा के जंगल को हत्यारों के द्वारा सुराग छुपाने एवं मृतक की पहचान न हो पाने के लिये चुना गया था, परन्तु पुलिस के द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास तथा तकनीकी टीम कि सहायता से मृतक की पहचान कर आरोपियो तक पहुंचने में कोण्डागांव पुलिस सफल हुई।

गिरफ्तार आरोपी:

पुलिस ने हत्याकांड में मृतक धर्मवीर के दोस्त और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विदेश मरकाम पिता लच्छानाथ मरकाम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कंडेतरा थाना कुदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा और रवीना नागरची उर्फ रविना नागेश पति स्व. धमरवीर सिंह कमार उर्फ नेताम उम्र 23 वर्ष निवासी उमरगांव थाना सिहावा जिला धमतरी हाल पता ग्राम कुकरेल थाना केरेगांव थाना नगरी जिला धमतरी छत्तीसगढ़ है।

Next Story