CG News: सनसनीखेज मामला: मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी, पढ़िये नाबालिग बच्चे ने किस पर लगाया आरोप
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बेहद संवेदनशील और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी करने का आरोप मृतक की पत्नी पर लगा है।

Muktidham Se Asthi Chori: बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बेहद संवेदनशील और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी करने का आरोप मृतक की पत्नी पर लगा है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारतीय नगर मुक्तिधाम की बताई जा रही है। मामले ने न सिर्फ मृतक के परिजनों को आहत किया है, बल्कि इलाके में भी हैरानी का माहौल है।
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के भारतीय नगर मुक्तिधाम से अस्थि चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के अंतिम संस्कार के बाद उसकी अस्थियां अस्थि पात्र में रखकर मुक्तिधाम में सुरक्षित रखी गई थीं।
अगले दिन जब परिजन अस्थि विसर्जन की तैयारी के लिए मुक्तिधाम पहुंचे, तो पात्र खाली मिला। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए और पूरे परिवार में मातम और आक्रोश का माहौल बन गया।
मामले की जांच के दौरान मुक्तिधाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आई है। फुटेज में दो महिलाएं एक अस्थि पात्र उठाकर ले जाती हुई दिखाई दे रही हैं। इसे पहचानकर मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पत्नी काफी समय से अलग रह रही थी और दोनों पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद भी चल रहा है।
घटना से आहत परिजन खाली अस्थि मटका लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने इसे उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना बताया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
फिलहाल मुक्तिधाम से अस्थि चोरी का यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे बेहद शर्मनाक घटना बता रहे हैं।
