Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बहू की हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाला, गला दबाया, फिर कीटनाशक पिलाकर उतारा मौत के घाट

CG News: छत्तीसगढ़ में बहू की हत्या करने वाले ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने बेरहमी से हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया था।

CG News: बहू की हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाला, गला दबाया, फिर कीटनाशक पिलाकर उतारा मौत के घाट
X
By Sandeep Kumar

CG News: कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सेप्टिक टैंक में मिली महिला लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला की हत्या उसके ससुर ने ही की थी। बेटे के प्रेम विवाह से गुस्साएं पिता ने पहले बहू का गला दबाया, जब मौत नहीं हुई तो जबरन उसे कीटनाशक पिलाकर उसकी हत्या कर दिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपने घर के सेप्टिक टैंक में लाश को छुपा दिया था।

दरअसल, शिकायतकर्ता भोजराम पटेल पिता जहल राम पटेल 23 वर्ष निवासी बांधाटोला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कामनी निषाद 20 वर्ष निवासी राजनांदगांव से हैदराबाद में काम के दौरान प्रेम प्रसंग हो गया था। कामनी निषाद से शादी करने के उद्देश्य से वो उसे अपने गांव लाया था। 7 नवंबर 2025 को वो बिना बताए कहीं चली गई।

प्रार्थी की शिकायत पर 12 नवंबर को थाना सहसपुर लोहारा में गुम इंसान के तहत दर्ज कर पता तलाश की जा रही है। तलाश के दौरान प्रार्थी के परिजनों से पूछताछ में विरोधाभास मिलने पर मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा जहल पटेल को कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसका बेटा कामनी निषाद से प्रेम करता था, लेकिन लड़की अन्य जाति की होने से वह इस संबंध को स्वीकार नहीं करता था।

इसी गुस्से के कारण उसने कामनी निषाद की गला दबाकर व कीटनाशक दवा पिलाकर हत्या करने व शव को अपने ही घर के सेप्टिक टेंक में छुपाने की बात स्वीकार की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एक विशेष टीम गठित की। टीम द्वारा आरोपी से मेमोरेंडम कथन लिया गया, जिसके थाना स्टाफ, गवाहों, एफएसएल टीम सहित घटना स्थल पहुंचकर सेप्टिक टेंक को तुड़वाकर गुमशुदा कामनी निषाद का शव बरामद किया गया।

आरोपी की निशानदेही पर कीटनाशक 505 का डिब्बा बरामद कर कब्जे में लिया गया। आरोपी जहल पटेल पिता गंधक पटेल उम्र 50 वर्ष, निवासी बांधाटोला के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 264/2025 धारा 103(1), 238(ख) भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, एफएसएल टीम, सहायक उपनिरीक्षक बलदाउ भट्ट तथा थाना सहसपुर लोहारा पुलिस टीम की तत्परता, सतर्कता, तकनीकी दक्षता सराहनीय रही।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story