Begin typing your search above and press return to search.

CG News: 6 मवेशी तस्कर गिरफ्तार: 80 मवेशियों को कराया गया मुक्त, लेकर जा रहे थे बूचड़खाना

CG News: 80 मवेशियों को तस्करी कर बूचड़खाना ले जाने की जानकारी पर सकरी पुलिस ने घेरेबंदी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोपियों के खिलाफ कृषि पशु परीक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

CG News: 6 मवेशी तस्कर गिरफ्तार: 80 मवेशियों को कराया गया मुक्त, लेकर जा रहे थे बूचड़खाना
X

CG News

By Radhakishan Sharma

Bilaspur बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के धूमा से 80 मवेशियों को लेकर करगीकला होते हुए छह लोग जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मवेशियों को मुक्त करा लिया। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ कृषि पशु परिक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग तखतपुर क्षेत्र के धूमा की ओर से बड़ी संख्या में मवेशियों को लेकर करगीकला होते हुए कत्लखाना लेकर जा रहे हैं। तस्करी की आशंका पर पुलिस की टीम ने करगीकला में घेराबंदी की। आरोपित के कब्जे से मवेशियों के संबंध में पूछताछ की गई। इसमें वे गोलमोल जवाब दे रहे थे। उनके कब्जे से 80 मवेशियों को मुक्त कराया गया। मवेशियों को गोशाला में रखा गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसमें और भी लोगों के नाम सामने आने की बात कही जा रही है।

पकड़े गए आरोपित:

1. महेश यादव(30) निवासी खुजहा थाना लोरमी जिला मुंगेली

2. प्रकाश अंचल(19) खुजहा थाना लोरमी जिला मुंगेली

3. राम अंचल(20) निवासी किंदरियापारा थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली

4. पकला कुमार ओगरे(20) निवासी किंदरियापारा थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली

5. राहूल ओगरे(19) निवासी किंदरियापारा थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली

6. ⁠सुरेश ओगरे(22) निवासी भटगांव थाना मुंगेली

Next Story